1 पाइप लाइन टूटी, आधे शहर में नहीं आएगा पानी लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की लापरवाही का नतीजा भुगतेंगे शहरवासी 2 सीएम हेल्पलाइन में छिंदवाड़ा आया प्रदेश में नंबर वन प्रभारी कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने दी बधाई 3 प्राकृतिक कृषि विकास योजना पर लगी कार्यशाला गर्ल्स कॉलेज में हुआ कार्यक्रम 4 आवास योजना प्रोजेक्ट के हितग्राहियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष का किया सम्मान प्रभारी मंत्री के निर्देश पर निगम ने माफ किए 3.5 लाख रुपए और 5 शादी की शहनाई मातम में बदली बारात आने से पहले दुल्हन की मौत छिंदवाड़ा जिले में सीवरेज लाइन का काम करने वाली लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी से पूरा शहर परेशान है। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा शहर की सड़कों को खुदाई करके बदहाल कर दिया गया है। शुक्रवार के दिन एक बार फिर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जेसीबी से बोदरी नदी में 15 एमएलडी प्लांट की पाइप लाइन को छतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसके चलते अब शहर वासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। नगर पालिक निगम ने पाइप लाइन टूटने के कारण पातालेश्वर, तारा कॉलोनी, बरारीपुरा, जनता कॉलोनी, गीतांजलि कॉलोनी, सूकलुढाना, माल धक्का,देवरे कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, चंदन गांव गुलाबरा और मोहन नगर क्षेत्र में शनिवार के दिन पानी की सप्लाई नहीं होने की बात कही है। निगम के द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी। सुशासन की अवधारणा के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर विशेष जोर दिया जाता है। प्रत्येक टीएल बैठक में समीक्षा के साथ ही विभागवार सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। परिणामस्वरूप छिंदवाड़ा जिला सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में विगत 15 माहों से टॉप 5 में और विगत 10 माहों से लगातार प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। माह अप्रैल 2022 की 20 अप्रैल को जारी रैंकिंग में भी छिंदवाड़ा पुनः ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रथम स्थान पर है। सीएम हेल्पलाइन में छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में अव्वल आने पर प्रभारी कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रभारी अधिकारी व एसडीएम सौंसर श्रेयांस कुमट, आयुक्त नगर पालिक निगम हिमांशु सिंह, लोक सेवा प्रबंधन की टीम और सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को बधाई दी है। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना के अंतर्गत आज राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में जिले में प्राकृतिक कृषि विकास पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर हरेन्द्र नारायण, अपर कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसबीएम अतुल सिंह, उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ.विजय पराडकर, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। छिन्दवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के प्रयासों से इमलीखेड़ा परतला पीएम आवास योजना प्रोजेक्ट के हितग्राहियों का निगम द्वारा 3.5 लाख रुपये का लेने का अतिरिक्त बजट वापस ले लिया गया है। जिसके चलते आज इमलीखेड़ा परतला पीएम आवास योजना प्रोजेक्ट के हितग्राहियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू से मुलाकात करके उनका आभार जताया। सच कहते हैं कि किस्मत का लिखा कोई नहीं टाल सकता है। छिंदवाड़ा में ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जब हाथों में मेहंदी लगाकर अपने सुनहरे जीवन की आस में दुल्हन बैठी थी। इसी बीच दुल्हन को डोली की जगह अर्थी में घर से विदा होना पड़ा। दिल दहला देने वाली मौत की घटना को सुन हर कोई हैरान है। छिंदवाड़ा के बुधवारी बाजार में रहने वाली 29 वर्षीय युवती एमबीबीएस डॉक्टर मेघा पिता प्रमोद महादेव काले की शुक्रवार को पुणे से बारात आने वाली थी।शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी।दुल्हन को हल्दी और मेहंदी भी लग चुकी थी।सारे मेहमान आ चुके थे। हंसी खुशी का माहौल था। परिजन और मेहमान शादी की खुशियां मना रहे थे।इसी बीच अचानक नाश्ते के दौरान दुल्हन मेघा के गले में ढोकले का टुकड़ा फंस गया। जिस कारण उसे तत्काल स्थानीय आनंद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में जिस दुल्हन को घर से डोली में विदा होना था, उसे आज अर्थी पर घर पर जाना पड़ा। बेटी की शादी के अरमान सजाए हुए परिजन को अपनी दुल्हन बनी बेटी को मुखाग्नि देनी पड़ी। एक पल पहले जहां घर में हर तरफ खुशी का माहौल था, वह मातम में बदल गया। जबकि पुलिस ने इस मामले को मर्ग कायम कर जांच में लिया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष 21 मई को शासकीय अवकाश होने के कारण राज्य शासन द्वारा 20 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाने के निर्देश जिला प्रशासन को जारी किए गए थे। इन निर्देशों के परिपालन में कलेक्ट्रेट परिसर में अपर कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया के द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवादी विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा घोषित किए जा चुके हैं।जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े द्वारा विकासखंडवार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की समीक्षा आज एमएलबी स्कूल में की गयी। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्था प्रमुखों से रिजल्ट के संबंध में जानकारी ली गई। जबकि ऐसे स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम 50% से कम आया है। उन्हें भी आगामी समय मे रिजल्ट सुधारने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आगामी समय में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसे लेकर जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों की बैठक ओलंपिक संघ के कार्यालय में हुई। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद थे। बैठक में मैराथन दौड़ की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन जिला अध्यक्ष प्रकाश साहू ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक साहू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश साहू के द्वारा ग्राम धसनबाडा में साहू समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के द्वारा की गई है। संगठन में नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में छिंदवाड़ा अग्रणी हैं, चतुर पंडित स्वर्गीय विष्णु नारायण भातखंडे की पुण्यतिथि पर इस वर्ष 50 वा संगीत समारोह पंडित शालिग्राम विश्वकर्मा की स्मृति में आयोजित किया जा रहा हैं। निनाद ललित कला समिति के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि इस वर्ष स्वर्ण जयंती संगीत समारोह भव्य स्वरूप में आयोजित किया जा रहा हैं।इस संगीत समारोह में 22 मई को पटियाला एवं किराना घराने के अंतरराष्ट्रीय गायक रमाकांत गायकवाड़ अपनी सुमधुर गायकी को प्रस्तुत करेंगे एवं हारमोनियम पर संदीप गुरमुळे संगत करेंगे।जबकि 23 मई को देश के युवा तबला सम्राट ओजस अदिया अपनी प्रस्तुति देंगे। छिंदवाड़ा जबलपुर एक्सप्रेस। छिंदवाड़ा में रहने वाली दिव्या ने 14 मई को देहरादून में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया डीसी कंपटीशन का खिताब अपने नाम किया है। दिव्या धुर्वे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता महेश धुर्वे और अपनी मां रजनी धुर्वे को दिया है। दिव्या धुर्वे ने बताया कि उनके द्वारा मॉडलिंग के लिए नागपुर की डायरेक्शन मॉडलिंग अकैडमी ज्वाइन की गई थी। जिसके बाद उनके द्वारा एसएस प्रोडक्शन हाउस के तत्वावधान में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया डीसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया था। जहां पर प्रतियोगिता का ऑर्गेनाइजेशन मशहूर सेलिब्रिटी सूफी साबरी के द्वारा देहरादून की होटल स्टार वुड में किया गया था। 45 प्रतिभागियों में दिव्या ने यह खिताब अपने नाम किया है।