क्षेत्रीय
13-Mar-2021

पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश में गत दिनों कई जिलों में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्‍त फसलों के सर्वे न होने और किसानों को राहत न मिलने से वे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। कमल नाथ ने कहा कि सरकार शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि वितरित करे। उन्‍होंने कहा कि 12 मार्च को भी हुई वर्षा और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का भी तत्‍काल सर्वे हो और प्रभावित किसानों को मदद दी जाये। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ के सीएम को पत्र भेजने की जानकारी दी ।


खबरें और भी हैं