क्षेत्रीय
26-Jun-2022

नगर निगम के वार्ड नंबर 35 मटकुली में बोदरी नदी पर पुल निर्माण लंबे समय से रुका हुआ है जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानसून के सक्रिय होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रो में जलभराव से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है।जिससे नगर निगम के दावों की पोल खुलती दिखाई दे रही है।सड़क में नदी जैसा बहता दिखाई देने वाला ये नज़ारा शहर के वार्ड नंबर 14 के रामबाग क्षेत्र का है। नगर पालिक निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बागी महापौर तथा पार्षद पद के प्रत्याशियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे दबाव को लेकर अपनी बात कही ......... निर्दलीय महापौर प्रत्याशी जितेंद्र शाह ने कहा कि जिला भाजपा संगठन के इशारे पर प्रताड़ना का काम पुलिस कर रही है जिसे लेकर हम आज मीडिया के सामने है कि भाजपा का कार्यकर्ता किस तरह कुंठीत कर प्रताड़ित हो रहा इसके विरुद्ध प्रदेश संगठन को शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कार्यकर्ता परेशान ना हो..... इस अवसर पर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम साहू,पूर्व पार्षद चंदा साहू पार्षद प्रत्याशी शबनम जफर खान, जफर खान सहित श्रीमती शुक्ला उपस्थित थे । नगरिया निकाय चुनाव को लेकर जोरो से प्रचार प्रसार किया जा रहा है कांग्रेश इस चुनाव में अपना पूरा दमखम लगा रही है महापौर प्रत्याशी हो चाहे पार्षद प्रत्याशी सभी प्रत्याशी घर घर पहुंच लोगों से जन संपर्क करते हुए दिख रहे हैं, उसी क्रम में आज वार्ड नंबर 36 में कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर घोरके द्वारा जनसंपर्क किया गया। देश की रक्षा करते हुए जम्मू के बारामुला सेक्टर में आतंकवादियों से लड़ते हुए हैंड ग्रेनेड का शिकार हुए छिंदवाड़ा की माटी में जन्मे वीर अमर सपूत भारत यदुवंशी को शहर की समाजसेवी संस्था "सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी"द्वारा "शहीद स्मारक" पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्री सुुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा श्री शिव सेवा समिति के तत्वावधान में शिव मंदिर छोटी बाजार छिन्दवाडा में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया। परासिया रोड स्थित लॉन में लोकतंत्र सेनानी संघ के सदस्यों द्वारा 1977 में लगाए गए आपातकाल के विरोध में दर्ज कराते हुए आज जा दिन काला दिवस के रूप में मनाया। कुदवारी ग्राम पंचायत अंतर्गत एक नव निर्वाचित पंच के पति से कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने जमकर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत महिला पंच ने थाने में दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसमी निवासी सुखलाल चंद्रवंशी खंबा फैक्ट्री भुमका घाटी से अपने घर जा रहे थे। उन्होने बताया कि गांव से कुछ ही दूरी पर कुछ अज्ञात लोग समूह में खड़े थे पास पहुंचने पर उन्हेांने गाली गुप्तार चालू कर दी। इसके बाद कुछ लोगों ने डंडे से हमला कर दिया। इस मौके पर सहायक सचिव रास्ते से गुजर रहे थे उन्हें देख हमलावर उनके पीछे भी भागे। सहायक सचिव ने समीप ग्राम पहुंचकर इसकी सूचना लोगों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सुखलाल को अस्पताल पहुचाया। पंचायत चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है। इस बीच कई जगह विवाद भी समाने आ रहे हैं।गत दिवस दमुआ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद सदस्य कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुनीता शीलू के पोस्टर फाडऩे एवम् कालिख पोते जाने का मामला सामने आया है। घटना ग्राम पंचायत रखीकोल के ग्राम मडकाढाना का बताया जा रहा है। उनके लगे पोस्टर,बैनर को फाड़ दिया गया और उस पर कालिख पोत दी गई। सुनीता शीलू ने इसकी शिकायत दमुआ थाना में की है। टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि शिकायत पर जाँच की जा रही है दोषी के खिलाफ़ कार्यवाहीं की जाएगी।


खबरें और भी हैं