क्षेत्रीय
छतरपुर के ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र मे एक युवक को घर मे घुसकर नावालिग बच्ची को छेडछाड करना महंगा पड गया है ,परिजनो ने छेडछाड करने वाले युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी ,घटना बीती रात खंदेवरा गांव की है पुलिस ने बताया कि हेतराम कुशवाहा पास ही रहने वाले घर मे घुसकर बच्ची के साथ छेडछाड कर रहा था तभी बच्ची ने चिल्ला दिया ,जिससे बच्ची के परिजन मौके पर आ गये और गुस्साये परिजनो ने मौके पर हेतराम की जमकर लाठी डंडो से पिटाई कर दी ....