क्षेत्रीय
08-Mar-2021

छतरपुर के ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र मे एक युवक को घर मे घुसकर नावालिग बच्ची को छेडछाड करना महंगा पड गया है ,परिजनो ने छेडछाड करने वाले युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी ,घटना बीती रात खंदेवरा गांव की है पुलिस ने बताया कि हेतराम कुशवाहा पास ही रहने वाले घर मे घुसकर बच्ची के साथ छेडछाड कर रहा था तभी बच्ची ने चिल्ला दिया ,जिससे बच्ची के परिजन मौके पर आ गये और गुस्साये परिजनो ने मौके पर हेतराम की जमकर लाठी डंडो से पिटाई कर दी ....


खबरें और भी हैं