12 वर्षो से समाजसेवा कर पहुच गया राजनीति के क्षेत्र मे -राजा लिल्हारे बालाघाट जिला पंचायत क्षेत्र के क्षेत्र क्रमांक 2 से अधिक मतो से विजयी होने वाले निर्दलीय प्रत्याशी योगेश राजा लिल्हारे ने जहां जिला कलेक्टर से प्रमाण पत्र प्रदान किया वही ईएमएस से चर्चा के दौरान यह भी बताया कि गत 12 वर्षो से लगातार क्षेत्र मे समाजसेवा कर आमजनो के सुख और दुख को जाना है और उनके लिए कोई भी कार्य हो उसे पूरा किया है । लेकिन आज समाज सेवा करते करते राजनीति मे प्रवेश कर गया। वही योगेश राजा लिल्हारे ने यह भी बताया कि मेरी जीत का श्रेय क्षेत्र क्रमांक २ की जनता को जाता है और उन्ही के आर्शीवाद से जिला पंचायत सदस्य बना हूं। 2 कांग्रेसी व निर्दलीय प्रत्याशियों ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करने की जताई आशंका स्ट्रांग रूम की प्रत्याशियों को निगरानी के लिए अनुमति देने की मांग बालाघाट नगरीय निकाय चुनाव में नगरपालिका व नगर परिषद के पार्षद पद के लिए ईवीएम मशीन से मतदान कराया गया है व ईवीएम मशीन मतगणना के लिए पॉलीटेकनिक कॉलेज के स्ट्रांग रूम कें जमा की गई। मतगणना 20 जुलाई को किया जाना है लेकिन कांग्रेसी व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा भाजपा नेताओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी किये जाने की आशंका को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम परिसर में ईवीएम मशीन पर निगरानी रखे जाने की अनुमति देने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस व आप पदाधिकारी समेत कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी मौजूद रहे। 3 अधिकृत घोषणा कर जिला पंचायत सदस्यों को दिया प्रमाण पत्र कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए डाले गये मतों का जिला स्तरीय सारणीकरण कर विजयी प्रत्याशियों को कलेक्टर एवं रिटर्निग आफिसर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर चुनाव प्रेक्षक शरद कुमार श्रोत्रिय एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम भी उपस्थित थे। विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। : जो आत्मा की साधना करता है वह साधु होता है- मुनिश्री निर्णयसागर बालाघाट. संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी जी महाराज के शिष्य मुनिश्री 108 निर्णयसागर जी महाराज ने शुक्रवार को महावीर भवन संत निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि साधु संत जो आत्मा की साधना करता है वह साधु होता है। संत व साधुओं को मोह माया लोभ लालच से दूर होना चाहिए। उन्होंने साधु संत वर्षाकाल में चार्तुमास क्यों करते है इस बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। ज्ञात हो कि मुनिश्री निर्णयसागर जी महाराज व छुल्लक श्री निर्गम सागर जी महाराज का 11 जुलाई को बालाघाट नगर में मंगल प्रवेश हुआ जो संत निवास महावीर भवन में रूके हुये है। बालाघाट। शासकीय हाई स्कूल भटेरा चौकी बालाघाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर नारियल के पेड़ का वृक्षारोपण एवं गांव के सभी छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ हरीयाली उत्सव मनाया गया। स्कॉलशीप प्रदान किये जाने की मांग लेकर कॉलेज छात्र पहुंचे मुख्यालय किरनापुर मुख्यालय स्थित दिलीप भटेरे कॉलेज से छात्र-छात्राओं का एक जत्था जिला कलेक्टर से मिलने बालाघाट मुख्यालय पहुंचा। जहां उन्होने कॉलेज स्कॉलशीप प्रदान किये जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से चर्चा की। इस संदर्भ में कॉलेज छात्र सैनिक मडावी ने बताया कि एससी एसटी वर्ग के बीए प्रथम द्वितिय वर्ष के छात्र-छात्राओं को कॉलेज स्कॉलशीप नही मिल पाई है। जिस कारण उन्हे बसो का किराना वहन करने समेत अन्य खर्चो का संतुलन बनाने में आर्थिक समस्या हो रही है क्योकि सभी छात्र गरीब परिवार से आते है और उन्हे माता-पिता के पास अधिक आय के स्त्रोत नही है। जिस कारण उन्हे कही ना कही कॉलेज स्कॉलशीप पर ही निर्भर होना पड रहा है। कॉलेज छात्र सैनिक मडावी ने बताया कि ऐसे करीब 250 छात्र छात्रायें है जिन्हे कॉलेज स्कॉलशीप नही मिली है। वही रेशमा सैयाम का कहना है कि हम छात्रायें करीब १५ किलोमीटर दूर से आते है जिस कारण हमें रोजाना बस का किराया वहन करना पडता है। लेकिन कॉलेज स्कॉलशीप नही मिलने से आर्थिक समस्या बढ रही है। हमने इस संबध में कॉलेज प्रबंधन से भी बात की और आवेदन भी दिया। लेकिन कोई सुनवाई नही है। मजबूरन आज हमें बालाघाट मुख्यालय जिला कलेक्टर महोदय से मिलने आना पडा। जिला पंचायत में गूंजेगी कॉलेज छात्रा प्रियंका परते की आवाज आधुनिक भारत की कमान अब युवाओं के कंधे में है ऐसे में युवाओं को आगे बढ़ाने का काम हर राजनीतिक दल कर रहे है ऐसी ही एक युवा है कटंगी क्षेत्र के चिटकादेवरी की प्रियंका परते जिन्होंने अपने पहले ही चुनाव में प्रदेश और जिले में दूसरी बड़े वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपनी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोर दिए है खास बात यह है कि छात्रा प्रियंका परते जिला पंचायत सदस्य में सबसे कम 24 वर्ष की सदस्या है। वारासिवनी महाविद्यालय से कला संकाय से बीए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत प्रियंका परते ने क्षेत्र की समस्या के निराकरण सामाजिक उत्पीड़न को रोकने और क्षेत्र के विकास के सपने को लेकर राजनीति की पहली सीढ़ी में कदम रखा और अपने पहले ही प्रयास में ऐतिहासिक 15 हजार वोटों से जीत दर्ज की। कटंगी विकासखंड के क्षेत्र क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित प्रियंका परते को उनके निर्वाचन में विजयी होने का प्रमाण पत्र कलेक्ट्रेट में सारणीकरण के बाद कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया