क्षेत्रीय
25-Apr-2021

1 बालाघाट जिले मे कोरोना संक्रमण की रफ्तार देखते हुए शासकीय और निजी चिकित्सालयों में मरीजो के लिए बिस्तरो का टोटा है। प्रशासन चाहकर भी सभी मरीजो को अस्तपाल मे भर्ती कर ईलाज कराने मे असंभव पा रहा है। एैसे मे बालाघाट जिले में मायल के तीन अस्पतालो का उपयोग कोरोना मरीजो के लिए किया जा सकता था। सांसद ढालसिंह बिसेन ने इन अस्पतालो का उपयोग कारोना मरीजो के लिए किए जाने के लिए मायल अधिकारियो से चर्चा की थी। परंतु उन्होने अपने हाथ खड़े करते हुए कहा कि इन अस्पतालों में संसाधनो का अभाव है। यहां कोरोना मरीजो का ईलाज असंभव है। 2 कोरोना मरीजो के लिए बालाघाट में आवश्यकता से कम आक्सीजन आपूर्ति की वजह को जब जानने का प्रयास किया गया तो यह बात सामने निकलकर आई कि आक्सीजन भरने के लिए सिलेंडरो की बालाघाट मेें जबरदस्त कमी है और यह कमी प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई है। एक ओर जहां जरूरत से कम मिल रही आक्सीजन के चलते कभी कोई घटना घट जाए तो उससे निपटने के लिए यदि अतिरिक्त आपूर्ति हो भी जाए तो उसको किन सिलेंडरो मे भरा जाएगा। अभी हालात यह है कि बालाघाट जिला चिकित्सालय मे लगभग 100 सिलेंडर है जिनका उपयोग मरीजो मे करने के साथ उन्ही सिलेंडर मेें आक्सीजन भी रिफिलिंग करवानी पड़ रही है। सिलेेंडरो के चलते बालाघाट में आक्सीजन का रिर्जव स्टाक नही रख पा रहे है। यह एक गंभीर समस्या है। जिसके चलते कभी भी बालाघाट मेें सकंट खड़ा हो सकता है। 3 कोरोना जहां एक ओर लोगो की जान पर बन आया है। वही लाकडाउन जीविका पर बन आई है। आमतौर पर रामनवमी के बाद से अप्रैल ,मई माह का पूरा महिना शादी विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों के लिए पीक सीजन माना जाता है। लेकिन कोरोना के चलते जनता कफ्र्यु लाकडाउन आदि लगाकर एैसे कार्यक्रमों का बंदिश लगा दी गई है। आवश्यक होने पर बहुत ही सीमित संख्या मे एैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कोरोना की सबसे बुरी मार आमतंत्रण कार्ड, प्रीटिंग से जुड़ेे व्यवसायी, बैंड वाले ,ढोल शहनाई, बिछायत सजावट केन्द्र वाले, आतिशबाजी , डीजे , घोड़ी वाले एैसे व्यापार करने वाले छोटे से बड़े समुह को जबरदस्त आर्थिक चोट लगी है। एैसे ही व्यवस्साय से सैकड़ो परिवार जुड़े रहते है। उनके सामने भुखे मरने की नौबत आ गई है। इसी तरह शहरी ईलाको में लान ,बड़े होटल , शादी के व्यापार में भी आर्थिक चोट लगी है। 4 जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर की जयंती कोरोना संक्रमण के चलते सादगीपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जैन समाज के युवाओं द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ब्लड कनेक्शन एण्ड ट्रांसपोर्टोशन वैन के माध्यम से नगर के प्रमु ा चौराहों पर वाहन खड़ा कर रक्तदान कार्यक्रम किया गया। जिसमें नगर के 31 युवाओं ने रक्तदान किया... इस चलित वैन के माध्यम से नगर के मेन रोड़ स्थित पाश्र्वनाथ भवन के सामने व महावीर चौक, हनुमान चौक में रक्तदान का कार्यक्रम किया गया। इस संबंध में अक्षय कांकरिया ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण दिवस है इस अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी रक्तदान किया जा रहा है। 5 मॉयल नगरी भरवेली में स्टेट बैंक भरवेली के पास अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को निजी वाहन से उपचार के लिये जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है। 6 रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव 27अप्रैल को हनुमान मंदिर में भक्तिभाव के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। हनुमान जयंती को लेकर नगर के पीजी कॉलेज के पास स्थित हनुमान मंदिर और हनुमान चौक स्थित प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर को रंग-बिरंगी लाईटिंग से सजावट की गई है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष जयंती कार्यक्रम सीमित लोगों की उपस्थिति में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये मनाने का निर्णय मंदिर समिति के द्वारा लिया गया है। इस संबंध में हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित कपित शास्त्री ने इसकी जानकारी दी ..


खबरें और भी हैं