समर्थन मूल्य नही दिलवा सकते तो अनाज के रेट सरकार तय क्यो करती है । अपने छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान ग्राम तीगाव में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मुझे पड़ की चिंता नही है मुझे चिंता है कि मेरा छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना विकास कैसे करे। उंन्होने लक्ष्मी होटल लॉन मे क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बात चीत करते हुए कहा कि अपनी स्थिति में सुधार कर लें क्योकि जिसका जैसा प्रदर्शन वह वैसी ही उम्मीद रखे। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ द्वारा सौसर के शगुन लॉन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा, इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह पर दोनों नेताओं का स्वागत सत्कार किया, कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार आज का युवा कोई ठेका या कमीशन लेने के लिए नहीं बल्कि हाथों को काम की मांग करता है, कांग्रेस ने देश की संस्कृति को बचाए रखा है, हमें फक्र होना चाहिए कि हम एक संस्कारवान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सौंसर कुमार सत्यम के नेतृत्व में खनिज एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सौंसर अंतर्गत क्षेत्रों का शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आकस्मिक निरीक्षण करते हुए दर्जन भर डंपरों को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि जांच के दौरान ग्राम साईंखेड़ा एवं लोधीखेड़ा रोड पर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए 11 एवं कोयला का अवैध परिवहन करते हुए 1 वाहन को जप्त किया गया। सभी वाहनों को जप्त कर थाना लोधीखेड़ा एवं रेमण्ड चौकी की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। बता दे कि उक्त कार्यवाही के दौरान खनि अधिकारी मनीष पालेवार, तहसीलदार सौंसर महेंद्र शुक्ला, खनि निरीक्षक महेश नगपुरे तथा खनिज एवं राजस्व अमला के द्वारा समक्ष में संयुक्त रूप से की गई है। अभामानवाधिकार संघठन भारत शाखा छिदवाडा के प्रदेश सचिव अनिता तिवारी, जिलाध्यक्ष तृप्तीसिंह ठाकुर , प्राचार्य एएच खान, किरण धुर्वे सरपंच, मुन्ना अब्दुल कलाम अंसारी उपसरपंच रामाकोना की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनकर पातुरकर के संचालन में रक्तदान शिविर संपना हुआ। शासकीय माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में आयोजित रक्तदान शिविर में आज 27 व्यक्तियो ने रक्तदान किया। इस मौके पर नगरपालिका के पार्षद युवा नेता पवन सरोदे ने अपना जन्मदिन रक्तदान करके मनाया। पांढुर्ना मे बाजार से सड़कों में खड़े वाहनों को हटाकर थाने ले जाने के मामले में विवाद की स्थिति बन गई। व्यपारियो ने पुलिस पर वाहन हटाने कस मामले में मारपीट का आरोप लगाया वही पुलिस विभाग ने भी उन पर हाथ उठाने की बात कही। इस बात को लेकर व्यापारी एक जुट होकर थाने पहुच गए। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। हालाकि देर रात मामले का पटाक्षेप तब हो गया जब एसडीएम और एसडीओपी थाने पहुचकर समझौता कराए।