रतलाम 4 जून । रतलाम शहर में अनलॉक के तहत राइट -लेफ्ट पद्धति से पचास प्रतिशत बाजार खुलने लगा है। कोरोना संक्रमण को रोकने तथा नागरिकों एवं व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से शहर के व्यापारियों, व्यवसायियों की कोरोना सेंपलिंग की गई रतलाम शहर एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि 4 जून को रतलाम शहर में कसारा मांगलिक भवन, बजाज खाना न्यू क्लॉथ मार्केट बिल्डिंग सहित अन्य स्थानों पर सैंपलिंग का कार्य किया गया। उन्होंने वही व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि सभी अपनी सेंपलिंग करवा कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और उनके संपर्क में आने वाले ग्राहकों को भी सुरक्षा प्रदान करें। इसी पर व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कोरोना टेस्ट करवाया लगभग अभी तक सो टेस्ट व्यापारी द्वारा हो चुके हैं यह कैंप 3 से 4 दिन तक इन केंद्रों पर लगा रहेगा वही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने व्यापारियों से अपील की है कि बताए हुए केंद्रों पर जाकर सभी व्यापारी अपनी वह अपने दुकान पर कार्य करने वाले वर्कर की सैंपल इन कराएं