एम.आर.एसोसिएशन बालाघाट ने सीटू के साथ मनाया मजदूर दिवस साहब धंधा है पर गंदा है आरओ वाटर और आइसक्रिम के नाम पर जिले में चल रहा है काला कारोबार नोटिफि केशन का पालन नहीं करा पा रहा परिवहन व आपूर्ति विभाग १मई को मई दिवस के उपलक्ष में सीटू बालाघाट के तहत १८८६ में शिकागो शहर में काम के घंटों को लेकर ६ मजदूर क्रमश अलबर्ट,अडोल्फ,सेमुअल,जार्ज एंजेल्स, लुई लिग, माइकल सोप, अगस्त स्पाइस और आस्कर लियो की लड़ाई के दौरान मृत्यु हुई थी जिसके आधार पर ८ घंटे काम ८ घंटे आराम ८ घण्टे समाज के साथ का कानून बना था जिसको वर्तमान सरकार द्वारा समाप्त कर ४ श्रम संहिता बनाई गई है इसी आधार पर आज विश्व में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है ,और मजदूर कानून की रक्षा के लिए मई दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है बालाघाट। भीषण गर्मी के इस दौर में ठंडे के कारोबार में तडक़ा लग रहा है। गले को तर करने वाला तरावट देने वाले पैक्ड मिनरल वाटर आरओ चिल्ड वाटर केन के साथ ही कोल्ड ड्रिंग्स लस्सी, मेंगो शेक की मांग बहुत है। मांग और आपूर्ति के इस फेर में उत्पाद की शुद्धता प्रभावित हो रही है। शुद्धता की जांच नहींं होने से यह ठंडा सेहत के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा है। राज्य शासन ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि पेट्रोल पंपों पर अनिवार्य रुप से प्रदूषण जांच केंद्र खोला जाना है। लेकिन इस नोटिफिकेशन का फेर परिवहन विभाग तथा आपूर्ति विभाग के बीच उलझकर रह गया है। दोनों ही विभाग नोटिफिकेशन का पालन नहीं करा पा रहे है। वर्तमान में कुछ ही आवेदन परिवहन विभाग के पास पहुंचे है जिनमें से कुछ को अनुमति मिली है तो वह अब तक पीयूसी सेंटर की मशीनें स्थापित नहीं करा पाए है। जहां सरकार के द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए एक से एक योजनाएं चलाई जा रही है वही पीडब्ल्यूडी अधिकारी की लापरवाही से सड़क किनारे के पेड़ दिन-ब-दिन जल कर समाप्त होते जा रहे हैं रहे ऐसा ही एक मामला किरनापुर तहसील से बालाघाट जाने वाली मुख्य सड़क किनारे लगे आजन अर्जुन के पेड़ो में इससे पहले भी अज्ञात तत्वों के द्वारा आग लगाकर नष्ट किया जाता रहा है। किंतु पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर उदासीनता के चलते बदस्तूर गत रात्रि में भी अर्जुन के पेड़ में धधकती आग दिखाई दी वहीं स्थानीय निवासी प्रेमनाथ नागवंशी राकेश बोरकर रवि अजीत संजय सिंह चौहान के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग और वन परिक्षेत्र अधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी गई मध्यप्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस ने ०१ मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर कटंगी के शक्ति विद्या मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मजदूरों के हक और अधिकारों पर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत में संविधान शिल्पकार डॉ बाबा साहेब अंबेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छात्राचित्र की पूजा अर्चना की गई. तत्पश्चात मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं उदबोधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पहल पर नगर के बड़े तालाब की सफाई का कार्य हुआ शुरू, श्रमदान करने पहुंचे लोग १ मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई कटंगी के आहवान पर नगर के बड़े तालाब की सफाई का अभियान शुरू हो गया है. आज सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने बड़े तालाब में पहुंचकर सफाई कार्य में श्रमदान कर अपनी सहभागिता प्रदान की. विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर १ मई को हमाल मजदूर युनियन के द्वारा स्थानीय जयहिंद टॉकीज समीप स्थित जैन भवन में मजदूर हमालों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज सेवी संस्था शांति देवी कोचर एवं ट्रक एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहा। शिविर में महिला श्रमिकों एवं रिक्शा चालक, ऑटो चालक सहित हमाल मजदूरों ने पहुंचकर अपना स्वास्थ्य जांच कराया। कोविड संक्रमण के बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं को देखते हुये आयुष्मान हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक रिसर्च सेंटर, महावीर इंटरनेशनल बालाघाट और किंग्जवे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में १ मई को नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन आयुष्मान हॉस्पिटल में किया गया है। जिसमें सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। शहर के वार्ड नंबर २० सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन १ मई से ७ मई तक आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन आज रविवार को मंदिर में श्री गणेश, अंबिका पूजन, मंगल स्नान एवं जल यात्रा की गई। मंदिर समिति के पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पूजा अर्चना में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। दूसरे दिन २ मई को मंडप, मंडल पूजन व विग्रह का जलाधिवास किया जाएगा।