बुंदेलखंड मेडीकल कालेज में कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए गंभीर रूप से संक्रमित हुए एक डाक्टर के बचाने बीएमसी के डाक्टरों से लेकर जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी जुट गए हैं। संकट के दौर में बीएमसी में एक-एक डाक्टर की जान कीमती है, क्योंकि वह लंबे समय से सैंकड़ों मरीजों को इलाज कर रहे थे। इसलिए बीएमसी के डा. उमेश पटेल ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों से उनके बेहतर इलाज व लंग्स ट्रांसप्लांट कराने में मदद करने की अपील की थी। यह मैसेज वायरल होने के बाद सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क किया और शासन स्तर पर मदद करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने भी तत्तकाल सभी परमीशन कराते हुए हैदराबाद के डाक्टरों की टीम को सागर बुलाकर इलाज शुरू कराया।