क्षेत्रीय
02-Jun-2022

भिंड जिले के सर्किट हाउस तिराहे पर महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा पर क्षत्रिय संगठनों और करणी सेना ने शांतिपूर्ण तरीके से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। करणी सेना जिला अध्यक्ष कुलदीप भदौरिया ने कहा कि तारीख के हिसाब से 9 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है लेकिन भिंड में हिंदू पंचांग तिथि के हिसाब से 2 जून को महाराणा प्रताप के वंशज और कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में विशाल रैली के साथ मनाई जानी थी लेकिन आगामी पंचायत और निकाय चुनाव के कारण लगी आचार संहिता को देखते हुए सभी कार्यक्रम निरस्त कर सादगी पूर्ण तरीके से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस अवसर पर कुलदीप भदौरिया, रामनरेश जादौन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं