क्षेत्रीय
28-Mar-2021

रविवार को संक्रमण से देर शाम तक किसी के मरने की खबर नहीं मिली हालांकि कोरोना से पॉजिटिव लोगों की संख्या 30 के पार रही जबकि 780 से अधिक सेम्प्लो की रिपोर्ट आनी बाकी है, कोरोना के संक्रमण से प्रभावित 280 से अधिक लोग आइसोलेशन में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं बता दे कि जिले में पिछले 7 दिनों में अब तक तीन दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।3 छिंदवाड़ा शहर में लॉक डाउन का व्यापक असर देखने को मिला । पूरे दिन लोग अपने घरों में ही बिताए, वही पुलिस एवं प्रशासन दिन भर अपनी अपनी ड्यूटी की जगह मुस्तैद नजर आया। रविवार को शासकीय स्तर पर यह पहला लॉक डाउन, शनिवार की रात 10:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक रहा।बहरहाल इस बार होली में सोमवार को भी लॉकडाउन जैसी स्थिति ही रहेगी। बाजार को खोलने के लिए लोगों को मंगलवार का इंतजार रहेगा। जिले में कुछ ऐसे भी पेट्रोल पंप है जिनकी 1 लीटर की माप 600 या 700 मिलीलीटर के बराबर निकल रही है, ऐसा ही कुछ एक पेट्रोल पंप में नजारा देखने को मिला जहां ग्राहक उपभोक्ता ने ₹120 का पेट्रोल भरवाया और स्प्राइट की 600ml की बोतल में ₹120 का पेट्रोल पूरा भर गया। इसके बाद वह बवाल मच गया। हालांकि यह योजना बद्ध था या आकस्मिक पेट्रोल पंप की कमी पकड़ में आई यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिर भी लोगों में पेट्रोल पंप के द्वारा कम माप किए जाने की बात चर्चा का विषय बनी रही। इस सप्ताह पूरे सातों दिन कृषि उपज मंडी कुसमेली में नीलामी कार्य बंद रहेगा । दरअसल सोमवार और मंगलवार होली के चलते जबकि 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को व्यापार का लेखा जोखा बनाने के कारण और दो अप्रैल को गुड फ्राइडे होने के कारण कामकाज बंद रहेगा वही 3 अप्रैल को शनिवार एवं 4 अप्रैल को रविवार के बाद 5 अप्रैल को ही कामकाज शुरू होगा छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने अपील की है कि इस पूरे सप्ताह ही किसान अपना अनाज लेकर मंडी में नहीं आए एवं पूरे सप्ताह को लॉकडाउन जैसा ही मनाएं लोगों ने स्वैच्छिक रूप से 1 घंटा बिजली बंद रखकर उर्जा संरक्षण का संदेश दिया। अर्थ आवर पृथ्वी के लिए शहर वासियों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों शासकीय शासकीय कार्यालयों अपने घरों के विद्युत उपकरण को शनिवार 27 मार्च की रात्रि 8:30 से 9:30 तक बिजली बंद रखकर छिंदवाड़ा का नाम भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराया जुन्नारदेव में रविवार को लॉकडाउन के चलते बाजार पूर्ण रुप से बंद रहे। इस बार होली को भी बाजार बंद होने के साथ साथ सड़को में बाहर ग्रूपो में भो होली खेलना प्रतिबंधित है। दौरान पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैदी से गस्त करता नजर आया |पुलिस बल जगह जगह पेट्रोलिंग करते देखे गए|


खबरें और भी हैं