नरसिंहपुर जिले की स्वास्थ्य सेवायें किस प्रकार खस्ताहाल हैं इसका अनुमान आप इससे लगा सकते हैं की आम गांव निवासी एक महिला की मृत्यु हो जाती जिनकी बेटी जिला अस्पताल के बाहर बैठकर अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाती है की उसकी मां को समय पर ईलाज नही मिला मृतिका की बेटी ने कहा की इंजेक्शन दवाओं की काला बाजारी हो रही है , जिससे कारण इलाज के आभाव में उसकी मां की मौत हो गयी , दूसरी घटना नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक युवक एक वृह्द महिला को गोद में लेकर भाग रहा है और अन्य व्यक्ति वीडियो बना रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है की गोद में ली हुई महिला को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते स्ट्रैचर या व्हीलचेयर नही मिली तो युवक अपनी नानी को गोद में लेकर अस्पताल परिषर में भागता हुआ दिख रहा है , जानकारी अनुसआर ईलाज के अभाव में वुजुर्ग महिला की भी मृत्यु हो जाती है, वहीं तीसरे घटना में कोविड वार्ड में एक महिला को उसका बेटा बहार से लाया हुआ ऑक्सिजन दे रहा है जो खत्म हो चुका है इस महिला की भी मृत्यु ऑक्सीजन के अभाव मे हो गई । चौथी घटना तो सरकारी तंत्र को शर्मसार कर देने वाली है। इसमें तो हद ही हो गई एक कोरोना पॉजिटिव व्याक्ति खुद वाटल स्टेंड लेकर नर्स के पास पहुंचकर कह रहा डेढ घंटे पहले बॉटल खत्म हो चुकी है।