1 मृत बच्चों के परिजनों से मिलने सांसद नकुलनाथ पहुंचे चौरई , बच्चों की असमय मौत पर व्यक्त की शोक संवेदना 2 सिवनी में मॉब लिंचिंग के दौरान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नकुल नाथ , प्रदेश सरकार पर लगाया आदिवासियों के साथ अन्याय करने का आरोप 3 पांढुर्णा विधायक को आया गुस्सा , सरकारी कार्यक्रम में अपमानित करने का लगाया आरोप 4 मुख्यमंत्री शिवराज ने की मृत मासूम बच्चों की मां से की बात , हादसे में पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत 5 नशे की हालत में ड्राइवर ने बस स्टैंड में मचाया आतंक, आधा दर्जन बाइक आई कार की चपेट में 6 सीएसपी मोतीलाल कुशवाह हुए रिलीव, अमरवाड़ा एस डी ओपी डॉ संतोष डेहरिया ने संभाला अतिरिक्त प्रभार 1 गत दिवस चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारहबिहारी में घटित हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलने के उपरांत जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज घटित दुर्घटना में मृतक हुये बच्चों के परिजनों से उनके निवास पर पहुंचकर अपनी संवेदनायें व्यक्त की। बीते दिन माचागोरा बांध के पिछले हिस्से में स्थित ग्राम बारहबिहारी के चार मासूम बच्चों की बांध में डूबने से मृत्यु हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही जिले के सांसद नकुलनाथ ने तत्काल स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये थे। आज नकुलनाथ बारहबिहारी पहुँचे। जहां उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही समस्त ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया कि वे प्रशासन से मांग करेंगे कि बांध के ऐसे संवेदनशील क्षेत्र पर तत्काल बाउंड्रीवाल का निर्माण करवायें।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी व पूर्व विधायक गम्भीर सिंह चौधरी सहित अन्य कांग्रेस नेता व क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे। 2 गत दिवस छिन्दवाड़ा जिले के समीपस्थ जिले सिवनी में घटित मॉब लिचिंग की घटना में मृत हुये आदिवासी ग्रामीणों के परिजनों से आज छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भेंट कर अपना गहन दुख जताया। इस निर्मम हत्याकांड में हताहत हुये आदिवासी ग्रामीणों के परिजनों से भेंट कर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि जो भी व्यक्ति दोषी है उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिये। श्री नाथ ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार जारी है परन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। सांसद नकुलनाथ ने इस जघन्य हत्याकांड में मृत हुये संपतलाल बट्टी व घनसा बट्टी के निवास पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। संवेदना व्यक्त करते समय मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्वमंत्री तरूण भनोत, विधायक विनय सक्सेना, पूर्व विधायक रजनीश ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तर्ज पर सांसद नकुल नाथ के द्वारा शिकारपुर में जनसुनवाई की जा रही है। इस दौरान सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा जिले के आवेदकों से मिलकर उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए लगातार प्रयासरत देखे जा रहे है। गुरुवार को भी संसाद नकुल नाथ द्वारा शिकारपुर में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गई। 4 भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी चौरई विधानसभा के ग्राम बारहबरियारी में पहुंचकर मृतक चार मासूम बच्चों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने मृतक बच्चों की माँ से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कराई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे बात कर कहा कि इस दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने शासन की ओर से मृतक बच्चों के परिवार को पांच-पांच हजार रूपये अन्त्येष्टी सहायता राशि एवं पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रूपये की अनुदान सहायता राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा एवं राशन प्रदान किया । 5 नशे की हालत में तामिया बस स्टैंड में एक कार चालक द्वारा बुधवार के दिन जबरदस्त तबाही मचाई गई।शराब के नशे में धुत कार चालक ने तामिया के बस स्टैंड में खड़ी 5 मोटरसाइकिल को चकनाचूर कर दिया। जबकि दो दुकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही एक महिला भी कार की चपेट में आने से घायल हो गई। तामिया पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक बंटी उबनारे निवासी डूंगरिया को गिरफ्तार किया है। तेज रफ्तार कार के द्वारा तबाही मचाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 6 छिंदवाड़ा सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का तबादला बीते दिनों हो गया था। बुधवार को सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा छिंदवाड़ा से रिलीव हुए। उनकी जगह एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा छिंदवाड़ा नगर पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार अमरवाड़ा के एसडीओपी डॉ संतोष डेहरिया को सौंपा गया है। आज उन्होंने सीएसपी का प्रभार संभाला। 7 ब्रह्म समाज कल्याण मंडल के द्वारा भगवान परशुराम जयंती पर चार दिवसीय विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी क्रम में बीती रात परशुराम वाटिका में समाज का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, ब्रह्म समाज कल्याण मंडल के अध्यक्ष विजय पांडे, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला सहित समाज के अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। 8 अखिल भारतीय बनवासी मजदूर महासंघ द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। 9 उमरेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कन्हरगांव में दलित समाज के 4 लोगों पर झूठा मामला दर्ज करने की शिकायत को लेकर जय भीम सेना के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 10 नगर पालिक निगम सभा कक्ष में निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम हेल्पलाइन, अतिक्रमण और स्वच्छता को लेकर निगम कमिश्नर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 11 पांढुर्णा में एक सरकारी आयोजन के दौरान क्षेत्रीय विधायक नीलेश उईके काफी नाराज नजर आए। उन्होंने अपना अपमान होने की बात कहकर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। इस मामले में विधायक और नगर पालिका सीएमओ से भी तू तू मैं मैं जमकर हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पांढुर्णा नगर पालिका द्वारा विशाल लक्ष्मी स्मृति भवन का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी अधो संरचना विकास योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में विधायक नीलेश उइके को भी नगर पालिका द्वारा आमंत्रित किया गया था। नगर पालिका के द्वारा उन्हें 11:30 बजे कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। लेकिन विधायक के आने के पहले ही 10:30 बजे लोकार्पण की रिबिन नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा काट दी गई। इसके बाद जब विधायक मंच पर पहुंचे तो उन्हें सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया। तब विधायक ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद पांढुर्णा नगर पालिका पार्षद दल भी जमकर हंगामा करते नजर आया।