शिवपुरी शहर में बिजली कंपनी बकाया बिजली बिलों को लेकर शिवपुरी शहर के बड़े बकायदारों के बैनर मुख्य चौराहे पर टांग दी गई है। शहर के माधव चौक चौराहा सहित अन्य जगहों पर यह सूची लगाई गई है। शिवपुरी में बकायादारों की लिस्ट के साथ बैनर लगाया गया है। इस तरह से कंपनी बकाया बिल जमा कराने की कवायद कर रही है। उक्त प्रक्रिया से पहले बिजली कंपनी द्वारा सभी को नोटिस जारी किए जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी बिजली के बिल जमा नहीं किए जा रहे हैं। इसके बाद यह बैनर टांगे गए हैं। शिवपुरी शहर में सौ से अधिक उपभोक्ताओं की सूची बनाई है। जो बैनर लगाकर टांगी गई है। बिजली कंपनी के एई जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह सूची चौराहों पर टांगी गई है। जो बकायदार बिल नहीं भर रहे हैं उनके नाम इस सूची में है।