राज्य कर्मचारी संघ बुदनी द्वारा नीम,गुलमोहर,सतपढनी,एलोवेरा,सदासुहागन, आँवला,गिलोय आदि का पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने व आने वाली पीढ़ी को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिले का संदेश देकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ! इस अवसर पर कर्मचारी संघ अध्यक्ष हरदयालसिंह आजाद ने पर्यावरण को लेकर कहा कि जहां एक ओर हम प्राकृतिक आपदाओं से घिरे हुए है वही प्रकृति को मानव द्वारा पहुचाई गई क्षति से आज पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है ! वैश्विक महामारी कोरोना में हजारों की तादाद में संक्रमित व्यक्तियों के शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से और समय पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण असमय उनका निधन हो गया ! पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे पगाये। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह,जमनप्रसाद सागर,एम के माथुर,नरेंद्र डाले,विष्णुपाठक ,अनुभव, श्याम शर्मा ब्रजेश शर्मा जयकिशन खत्री सहित संघ के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।