स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया वार्डो में भर्ती मरीजों से हालचाल जाना और सुविधाओं के विस्तार की जानकारी ली स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश दिए । किचिन से भोजन मंगाकर खाना खाया। उन्होंने कहा गरीब वंचित वर्ग को उचित इलाज मिले इसके लिए हम प्रयासरत हैं इसीलिए बिना सूचना के आज मैं निरीक्षण करने आया। प्रदेश में 70 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी फिर भी सीएम कमलनाथ ने 33 प्रतिशत बजट ज्यादा देकर अपनी मंशा जाहिर की । उन्होंने कहा कि सीहोर जिला अस्पताल में शीघ्र ही आईसीयू यूनिट चालू किया जाएगा 108 की दुरुस्ती की जाएगी डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है जिले में 22 डॉक्टरों की नई पोस्टिंग की गई है उन्होंने जिला अस्पताल की साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया। चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य अमलाः अलर्ट मोड़ पर है फिलहाल प्रदेश में कोई संक्रमण युक्त मरीज नही मिला है।