क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां दोनों नेताओं ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कृषि कानून को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला । कांग्रेस के दोनों नेताओं ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि अब कांग्रेस तीनों काले कानूनों के विरोध में सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से विधानसभा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएगी ।