क्षेत्रीय
26-Feb-2021

मप्र के बजट सत्र के 5वें दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज ने संबोधन दिया. उन्होंने कहा- विपक्ष बार-बार कह रहा है कि 2018 में कचरा साफ हो गया. लेकिन मैं बता दूं, मेरे मन में एक भी बार यह नहीं आया कि मुझे सीएम बनना है शिवराज ने कहा कि कांग्रेस से आए नेताओं के साथ में काम कर रहा हूं. यह सब बहुत अच्छा काम करते हैं. यह सब हीरा हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि आप सभी हीरों को बचा कर रखिए. हम इन्हें पहले से जानते है। शिवराज ने विपक्ष पर आरोप लगते हुए कहा कि आप खजाना खाली छोड़ गए. लेकिन हमने इसकी कमी महसूस होने नहीं दी इस पर कमल नाथ ने कहा कि आपसे आंकड़ों के खेल में जीतना मुश्किल है.


खबरें और भी हैं