क्षेत्रीय
06-Nov-2020

1. आम लोग और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के नाम राशन कार्ड के हटाए गए है।ये आरोप जबलपुर में आम आदमी पार्टी ने लगाए है। आम आदमी पार्टी के नजीर खान और उनके कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर पार्टी ने आंदोलन शुरू कर दिया है लगातार नजीर खान जनता की आवाज को उठाते रहे हैं।गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।उनका कहना था कि पात्र लोगों के नाम सूची से हटाकर उनको उनके हक से महरूम किया गया है।आलम यह है कि पात्र लोग न राशन ले पा रहे है वही पॉइंट ऑफ सेल मशीन में विषंगतियो के चलते बहुत से लोग राशन से वंचिन्त हो रहे है।पार्टी ने प्रशासन से पात्र लोगो के नाम सूची में फिर शामिल करने की मांग की है और इस मांग को लेकर उसने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। 2. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज होटल संचालकों के साथ बैठक कर इस बात पर विचार विमर्श किया कि किस तरह होटलों का संचालन शुरू होगा। गौरतलब है कि इसी माह से विवाह शुरू हो रहे हैं तो होटलों की बुकिंग शुरू होने वाली है। 3. शहर के कांग्रेसजनों ने आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.अर्जुन ङ्क्षसह की जयंती मनाई। इस अवसर पर काग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किये। 4. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में पेट्रोलमैनों से 16 से 20 घंटे की शीतकालीन गश्त कराई जा रही है, जो अमानवीय है. पेट्रोलमैनों के साथ जबलपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा की जा रही अमानवीयता के विरोध में पश्चिम मध्य रेलवे एम्प्लाईज यूनियन में डीआरएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर ये तुगलकी फरमान वापस लेने की मांग की.जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत तीन रेल मंडल हैं, लेकिन यहां पर अलग-अलग मंडलों में अलग-अलग नियम चलते हैं. ऐसा ही मामला इंजीनियरिंग विभाग में सामने आया है, जहां पर भोपाल व कोटा मंडल में पेट्रोलिंग स्टाफ के लिए ड्यूटी के अलग नियम हैं, जबकि जहां पर मुख्यालय है, जबलपुर में अलग. यहां पर पेट्रोलमैनों से 16 से 20 घंटे की शीतकालीन गश्त कराई जा रही है, जिससे अक्रोश फैल गया है. 5. जबलपुर त्योहार का मौसम शुरू होते ही बाजार में असली नकली की भरमार है खोवा व्यापारी संघ आज बताया कि नकली खोवा भी रहा है । खोबा व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतेंद्र जैन ने कहा कि नकली और असली खोबा की पहचान आसानी के साथ हो जाती है। हम व्यापारी बाजार में लाने से पहले खोबा जाँच परख कर ही ले जा रहे है। व्यापारियों ने आज मौके पर रसायन मिलाकर खोबे की जांच भी करके दिखाई। 6. जबलपुर नगर निगम कार्यालय में चाकू लेकर पहुंचे 2 युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। दरअसल ओमती पुलिस को खबर मिली कि परिसर में दो लोग चाकू के साथ पहुंचे है,पुलिस ने तुरन्त एक्शन लेते हुए अभिषेक और सचिन नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी बटन वाले चाइना चाकू के साथ पकड़े गए है और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। 7. आर्मी क्षेत्र में तेंदुआ की मौजूदगी से सैन्य जवानों व उनके स्वजन के जीवन को खतरा है। इसलिए सेना पुलिस यही मानकर क्षेत्र की गश्त कर रही है। इन जवानों ने शुक्रवार को तड़के 4.30 बजे 1 एसटीसी में घनी झाडियों के बीच कोई हरकत होते देखी। सेना पुलिस के झाडियों की ओर बढ़ते ही तेंदुआ मौेके से भाग निकला। सैन्य प्रशासन ने इस घटना की तत्परता से वन विभाग को खबर दी। वन विभाग कंट्रोल रूम से बताया गया है कि तड़के 1 एसटीसी कैंपस में तेंदुआ के आने की खबर मिली। इसके बाद रेस्क्यू अमला मौके पर गया और 1 एसटीसी सेंट्रल स्कूल के पास से झाडियों तक मुआयना किया। इस दौरान अमले को वन्यजीव की मौजूदगी के प्रमाण नहीं मिले। हालांकि वेटरनरी कॉलेज कैंपस का तेंदुआ ही इस क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से मौजूद है। यह वन्यजीव एमईएस कैंपस, 1 एसटीसी और जीआरसी के बीच विचरण कर रहा है। 8. जबलपुर से नागपुर होते हुए दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को अभी जबलपुर से इटारसी होते हुए नागपुर जाना होता है, लेकिन रेलवे ने तकरीबन 20 साल पुरानी जबलपुर-बालाघाट-नैनपुर परियोजना को पूरा कर लिया है। कमिश्नर रेल सेफ्टी ने भी इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इस रूट के पूरा होने के बाद अब उत्तर भारत से जबलपुर होते हुए दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों को जबलपुर से बालाघाट-नैनपुर होते हुए ले जाया जाएगा। 9. एनएच-7 पर गत देर रात बरगी क्षेत्र के हुलकी रमनपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब टायर पंक्चर होने पर पिता-पुत्र ट्रक की स्टेपनी बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से दूसरे ट्रक ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टक्कर मारने वाले चालक को भी गंभीर हालत में मेडिकल पहुंचाया गया, जहां गत सुबह उसकी भी मौत हो गई। बता दें कि जिले में पिछले 36 घंटों में सड़क दुघर्टना में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 10. मप्र सरकार बदलने के बाद से अटका हुआ बिजली का नया टैरिफ लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। सात प्रतिशत तक दरें बढ़ाई जा सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है उप चुनाव हो जाना। दरअसल, कोरोना काल के अलावा उपचुनाव होने के कारण सरकार भी नया टैरिफ लागू करने के पक्ष में नहीं बताई जा रही थी। सात महीने तक मामला टलता रहा, सुनवाई भी नहीं हुई। अब उपचुनाव में सकारात्मक माहौल देख इस पर जल्द फैसला हो सकता है जो बिजली उपभोक्ताओं के लिए भार बढ़ाने वाला होगा। वजह यह है कि सरकार आर्थिक संकट से गुजर रही है और इस साल आठ महीने में मप्र की तीनों बिजली कंपनियों को दो हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। जानकार बताते हैं कि पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी की ओर से तैयार कराई जा रही टैरिफ याचिका में इस बार औसतन सात प्रतिशत तक बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश की तीनों वितरण कम्पनियों से लेखा-जोखा मांगा गया है। उन्हें 30 नवम्बर तक विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिका दायर करना है। 11. जबलपुर. बकाया करो की वसूली के लिए जबलपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन (जेएमसी) का अमला तत्परता से जुटा हुआ है, अमले ने आज जोन क्रमांक 6 के बड़े बकायादादों के भवनों पर संपत्ति कुर्क करने नोटिस चस्पा किए है. इसके बाद भी बकाया कर नहीं चुकाए गए तो संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी. इसी तरह से अन्य जोन में भी कार्यवाही की जा रही है. बताया जाता है कि नगर निगम आयुक्त ने बड़े बकायादारों से करों की वसूली करने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है, जो शहर भर में घूम-घूम कर वसूली कर रहा है. इसी कड़ी में आज 50 हजार रुपए से अधिक संपत्तिकर बकाया होने पर 6 भवनों में संपत्ति को कुर्क करने के नोटिस चस्पा किए गए है. कार्यवाही के दौरान संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती, राजस्व निरीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, विमल नामदेव, ललित मेवारी, शेखलाल, ब्रजेन्द्र दाहिया, जावेद खान आदि उपस्थित रहे. 12. जबलपुर में बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमण के 26 नये मामले सामने आये हैं. जिन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12,969 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 47 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. जिसके बाद जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12209 हो गई है.साथ ही जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 94.13 प्रतिशत हो गया है. अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 94.13 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.हालांकि पिछले चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मृत होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 209 हो गया है. जबलपुर में फिलहाल कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस अब 551 हो गये हैं.


खबरें और भी हैं