क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति अब कंट्रोल से बाहर हो गई है जिसके लिए अब भगवान का सहारा लिया जा रहा है । श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने कोरोना संक्रमण कम करने के लिए प्रदोष पर्व से अति रूद्र महामृत्युंजय अनुष्ठान प्रारंभ किया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित 11 दिवसीय अनुष्ठान के दौरान 76 पंडित दो शिफ्ट में प्रतिदिन एक महारुद्र महामृत्युंजय जाप करेंगे। 11 दिन में 11 महारुद्र से एक अति रुद्र महामृत्युंजय जाप होगा। बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को समापन वाले दिन CM शिवराजसिंह चौहान आहुति दे सकते है।