1 कोरोना की दूसरी लहर लगातार कम होती दिखाई पड़ रही है, लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। कोरोना से संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है.. आज 16 नए संक्रमित मिले, वही 30 मरीज़ उपचार के बाद स्वस्थ हुए । संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वही कोविड से होने वाली मौतों से भी लगातार राहत वाली खबर सामने आ रही है, आज भी कोविड प्रोटोकाल से 5 लोगो का अंतिम संस्कार किया गया है। 2 जिला कोंग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमित सक्सेना के नेतृत्व में आज ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुचे औऱ मुख्यमंत्री शिवराज एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा,अमित सक्सेना ने बताया कि द्वेष वश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर एफआईआर की गई है, जिसे वापस लिया जाए, एवं कोरोना काल मे जो अनियमितता हुई है और मौतों का जो आंकड़ा शासनस छिपा रही है, उस पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पर एफआईआर दर्ज की जाए... 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दर्ज एफआईआर वापस लेने युवा कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा... जिला युवक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर दर्ज एफआईआर वापस लेने,एवं कोरोना मृतक परिवार को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की गई साथ ही मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, और ग्रहमंत्री से इस्तीफे की मांग की गई । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रोहित बैस, विधानसभाध्यक्ष पिंचू बैस , जिला महासचिव एकलव्य अहाके , आदि उपस्थित रहे। 4 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी वेतन विसंगति की मांगों को लेकर सभी ब्लॉकों में काम बंद कर दिया है ,साथ ही आज जिला मुख्यालय में सिविल सर्जन पी गोगिया को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। 5 मनरेगा में मजदूरों की फर्जी हाजिरी भरने की शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार से की,लेकिन अब तक कार्रवाई के लिए कोई पहल नहीं दिखी। विकासखंड बिछुआ के ग्राम पंचायत़ देवरी अंतर्गत सावरी गांव के ग्रामीणो ने ग्राम में मनरेगा के तहत सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों की फर्जी हाजिरी भरकर राशि आहरण किए जाने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार दिनेश उइके को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों के द्वारा सौंपे शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि मनरेगा के जिम्मेदारों ने ग्राम के ऐसे व्यक्तियों को मजदूरी दी है, जो काम पर नही जाते है ... 6 भाजपा युवा मोर्चा छिंदवाड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ के राष्ट्र विरोधी बयान के विरोध में स्थानीय फब्बारा चौक में उनका पुतला दहन किया । युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने कमलनाथ द्वारा दिये गये राष्ट्र विरोधी बयान एवं वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश में आग लगाने जैसे बयान की घोर निंदा की है. आज फब्बारा चौक में हुये पुतला दहन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला के साथ प्रमुख रूप से भाजपा नगर मंडल क्रमांक एक अध्यक्ष रोहित पोफली, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्रम शक्रवार, भाजपा नेता अरविंद राजपूत, शिखर पांडे, नरेन्द्र जैन, सुनील परतेती, बिट्टू मंडराह, निहाल गोदरे उपस्थित हुये । 7 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मामला दर्ज होने के बाद अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोल दिया है। कांग्रेसियो ने पुलिस को ज्ञापन देकर शिवराज सिंह,स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी,जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया के खिलाफ शिकायत की है। भोपाल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायकों ने सोमवार को क्राइम ब्रांच भोपाल में मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत की। शिवराज सिंह पर धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करनेे की मांग की गई। सौंसर विधायक विजय चौरे,पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके,ब्लाक कांग्रेस कमेठी मोहखेड अध्यक्ष रामकृष्ण माटे,रघुवीर मोहने,फैयाज खान,बाजीलाल कुमरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोहखेड से शिकायत की गई। 8 फवारा चौक पर जिला एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में शाहिद खान एवं जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया ..महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सदस्यों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर की गई एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया गया। 9 शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला और कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग को लेकर कोतवाली टीआई को ज्ञापन सौंपा गया। 10 सौसर विधायक विजय चौरे के द्वारा विधायक निधि से 20 लाख रुपए लागत से खरीदी गई एंबुलेंस जनता की सेवा के लिए प्रदाय की गई है, विधायक चौरे के द्वारा विधिवत एंबुलेंस की पूजा अर्चना के बाद सौसर एसडीएम कुमार सत्यम को एंबुलेंस की चाबी सौंपी गई और हरी झंडी दिखाकर मरीजों की सेवा के लिए रवाना किया गया, इस दौरान विधायक विजय चोरे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ के निर्देश पर सौसर क्षेत्र मरीजों को अस्पताल में आवागमन को लेकर 20 लाख रुपए की लागत की एंबुलेंस की व्यवस्था बनाई गई है। 11 कोरोना से लड़ेंगे, नहीं रुकेंगे कुछ इसी तरह के ध्येय वाक्य को लेकर सेवा ही संकल्प ग्रुप के संयोजक मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह उईके और ग्रुप के सदस्य चल रहे हैं। और लगातार इस कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे हैं। ग्रुप सदस्य ने बताया की जिस तरह संभावना व्यक्त की जा रही है की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरा हो सकती है। उसे देखते हुए ग्रुप के सदस्यों ने शहर के सभी 168 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को भाप लेने हेतु स्टीम पॉट प्रदान किए ।साथ ही सेक्टर प्रभारी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को च्यवनप्राश प्रदान किया । 12 जिले में लॉक डाउन की अवधि एक बार फिर 1 जून तक बढ़ा दी गई है इसके बावजूद जुन्नारदेव के मुख्य मार्केट, बैंकों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है | लोग लापरवाही पूर्वक खरीदी करने बाजार में निकल रहे है, वही व्यापारी भी इन्हें चोरी-छिपे सामान उपलब्ध करा रहे हैं | शहर सहित विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के मध्यम एवं गरीब वर्ग मजदूर अनेकों छोटे व्यापारियों के सामने लॉकडाउन के दौरान रोजी रोटी का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है| लोगों का सब्र का बांध टूटते जा रहा है जिसके चलते बाजार में अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है | इसे देखते हुए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया जाना जनहित में जरूरी है| 13 जुन्नारदेव शासन की नाक़ामियाँ को छुपाने, गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, कूट रचना, देशद्रोह, आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अपराध करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, समस्त जिलों के प्रभारी मंत्री, मंत्रालय और जिले के समस्त जिम्मेदार शासकीय अधिकारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के लिए ब्लॉक काँग्रेस कमेटी जुन्नारदेव ने पुलिस थाना पहुँचकर एस डी ओ पी.. एस के सिंह एवं थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी को आवेदन दिया एवं शीघ्र कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, वरिष्ठ काँग्रेस नेता एवं अधिवक्ता प्रदीप शर्मा, सुधीर लदरे, जीतेन्द्र अग्रवाल, अरुणेश जयसवाल, सहित अन्य उपस्थित रहे। 14 दमुआ मे निशुल्क योग- प्राणायाम के माध्यम युवा और वृद्ध जनो को स्वास्थ लाभ दिलाया जा रहा है। इस क्रम मे दमुआ नं.12 के यादव गार्डन में प्राणायाम की कक्षा मे सभी प्रकार के प्राणायाम और कसरत करवाई जा रही है| योगाभ्यास के संचालक और योग शिक्षक शिव यादव ने बताया की वे अपनी सुबह 6 बजे से साढे 7 बजे तक चलने वाली कक्षा मे योग्भायासियो को प्राणायाम के साथ ही निशुल्क आयुर्वेद वनस्पति रसायन की खुराक भी प्रदान कर रहे है। 15 जुन्नारदेव संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार रेखा देशमुख को सौंपा | अपने ज्ञापन में संविदा कर्मचारियों को 90फीसदी वेतन, निष्कासित कर्मचारियों की बहाली ,सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया | 16 ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी पांढुर्णा ने आज थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री , गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ प्रदेश में गलत मृत्यु के आंकड़ों को लेकर एवं प्रदेश में ऑक्सीजन , इंजेक्शन , दवाईयों की कमी के करण हुई मौतों के लिए ज़िम्मेदार मानते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया । 17 सौसर में कांग्रेस विरोध और एक्शन के मूड में नजर आई है, कांग्रेसियों ने बडी संख्या में पुलिस थाना सौसर में पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभु राम चौधरी जिले के प्रभारी मंत्रीयो और अधिकारियों के विरुद्ध कोरोना संक्रमण के लिए समुचित व्यवस्था नही करने, कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मौतों के जिम्मेदार, कोरोना मौतों का आंकडे में हेरफेर कर भ्रमित करने,शासन की नाकामियों को छुपाने, हत्या, धोखाघड़ी, कूट रचना देशद्रोह,आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है,सौसर थाने में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे ,इस दौरान कांग्रेस नेता,अशोक चौधरी,युवराज चिचकार,डॉ राजेंद्र यमदे, पूर्व ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय ठाकरे, ,आदि थे, 18 ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा भी नवेगांव थाना पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कोरोना महामारी मे उचित ईलाज एंव कोरोना से हुई मृत्यु के अकडे छुपाने को लेकर एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन सौपा। 19 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोंना को लेकर भारत की छ्वी खराब कर भय का वातावरण निर्मित कर,देश की जनता और किसानो को भ्रमित कर देश में अराजकता का महौल बनाए जाने के उद्ददेश्य से भडकाऊ बयान का विडियो जारी करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने बाबत भाजपा ग्रामीण मण्डल जुन्नारदेव ने सयुंक्त रूप से थाना नवेगांव में एफआईआर दर्ज करने की माँग की जिसमे मंडल अध्यक्ष राजू नंदवशी, भागलाल यदुवंशी राजू सूर्यवंशी कैलाश यदुवंशी भूषण सूर्यवंशी माखन यदुवंशी गुड्डन वाजपेई आशीष सूर्यवंशी कुलदीप सूर्यवंशी सत्यप्रकाश प्रजापति उपस्थित रहे। 20 मोहखेड के ग्राम पंचायत हीरावाडी के लोगों को पिछले दिनो आई आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण बिजली गुल के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करना पड़ा. इधर ग्राम में नलजल योजना प्रभावित होने ग्रामीणो की चिंता को देख सरपंच-सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधुत विभाग के अधिकारियों के सहयोग से फाल्ट ढूंढ़ने एवं मरम्मत करने में सक्रिय रहा। आखिरकार नलजल योजना से लोगों को पीने के पानी के मिलने लगा। जिसके बाद ग्राम में नलजल योजना शुरू होने से ग्रामीणो मे खुशी का महौल दिखाई दिया