एंकर - कटनी जिले में अभी कोरोना मामले थमे भी नही थे कि ब्लैक फंग्स ने एंट्री कर मार दी दरअसल कटनी जिले में एक ब्लैक फंग्स का मामला सामने आने की पुष्टि सीएमएचओ प्रदीप मुढ़ीया ने करते हुए बताया कि हमारे पास ब्लैक फंग्स का एक केस डॉक्यूमेंटेड है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वही कटनी में ब्लैक फंग्स के लिए एक वॉर्ड बनाया है जिसमे ब्लैक फंग्स या कहे पोस्ट कोरोना के मरीज आते है उन पर आने वाले कॉम्प्लिकेश के स्क्रीनिंग व इलाज के लिए एक विशेषज्ञों टीम गठित की गई। हालांकि जब उनसे पूछा गया जब इसकी दवाई ही नही है कटनी स्वास्थ्य विभाग के पास तो मरीजो का इलाज किस तरह करेंगे उस पर सीएमएचओ ने कहा अभी तो हमारे पास एक ही केस यदि मामले बढ़ते है तो हम अपने सेंटर हेड से कोडिनेशन किया करेंगे। आपको बता दे कटनी समेत प्रदेश के कई जिलों में ब्लैक फंग्स के मामले समाने आ चुके है जिसकी दवाई न मिलने से बड़े बड़े हॉस्पिटल में मनचाही रकम वसूली जा रही है। फिलहाल अब देखना ये है प्रदेश सरकार इसके लिए क्या समय रहते क्या प्रयास करती है या फिर कोरोना जैसे हालात बनने के बाद जागेगी।