क्षेत्रीय
13-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.भीषण गर्मी के चलते राजधानी भोपाल में आग लगने की घटनाएं लगातार घटित हो रही है । इसी कड़ी में बुधवार को बेस्ट प्राइस के पास एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा हुआ सारा फर्नीचर जलकर खाक हो गया । जिससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है । आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । 2.खरगोन में हुई हिंसक घटना के बाद सरकार द्वारा घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई लगातार जारी है । लोक एवं निजी संपत्ति निरूपण कानून के तहत की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई भेदभाव पूर्ण और एक तरफा है । इस समय प्रदेश में शांति स्थापित करने की वजाय सरकार प्रदेश में अपने बयानों के जरिए अशांति फैलाने का काम कर रही है । 3.देश के सबसे स्वचछ शहर इंदौर के लोगों ने नए मास्टर प्लान की मांग की है । इसे लेकर इंदौर का एक प्रतिनिधि मंडल राजधानी भोपाल पहुंचा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की । इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे । प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि 23 अप्रैल के बाद इंदौर में बैठक आयोजित कर नए मास्टर प्लान को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी और इसमें आम लोगों के सुझावों को शामिल किया जाएगा । 4.भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए किस तरह मध्य प्रदेश की प्रशासन व्यवस्था भीड़ जुटाने का काम करती है ।सत्ता का दुरुपयोग करती है यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है जिसमें नगर निगम भोपाल का कोई वरिष्ठ अधिकारी फोन करके प्रत्येक जेड ओ को 50-50 लोगों को लाने और सूची देने की मांग कर रहा है जिससे उसे बसें आवंटित की जा सकें। 14 अप्रेल के कार्यक्रम में भोपाल के लोगों की भीड़ को बढ़ाने के लिए जनता के टैक्स का पैसा और संसाधन लुटाये जा रहे हैं। इस प्रयास में अधिकारियों की भूमिका की और इस ऑडियो की जांच करने की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है 5.बीजेपी द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत बुधवार को वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 शिवाजी नगर में बच्चों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक किया गया । इस मौके पर बीजेपी सांसद व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं