1 मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सहयििोगनी द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रैली निकाल कलेक्टर कार्यालय पहुंच मु यमंत्री के नाम १२ सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान बताया कि प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्ष २००५ में इनकी नियुक्ति सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हुई थी। उस समय इन्हें किसी तरह का मानदेय नहीं दिया जाता था। 2 मोदी सरकार द्वारा बनाये गये तीनों किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध १५ जनवरी को सरेखा रेल्वे क्रासिंग के आगे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सडक़ पर बैठ चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कृषि बिल को वापस लिए जाने की मांग की है। चक्काजाम के दौरान सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात था। जिनके द्वारा चक्काजाम करने सडक़ पर बैठे कांग्रेसियों के साईड से रास्ता प्रारंभ कराकर बाईक व साईकिल वाले को जाने की सुविधा बनाई। 3 मध्यप्रदेश शासन के द्वारा बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारियों को १ रूपये किलों का चांवल, गेंहू एवं नमक उचिज मूल्य की दुकानों से प्रदान किया जा रहा है और गरीब कार्डधारी हितग्राही उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर खाद्यान्न भी प्राप्त कर रहे है किन्तु जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बल्लाहरपुर के उप केंद्र पलाकामथी के उचित मूल्य की दुकान में पत्थर मिला हुआ नमक वितरण करने का मामला प्रकाश में आया हे। यानि शासन प्रशासन के द्वारा गरीब हितग्राहियों के पत्थर मिला हुआ नमक के साथ धीमा जहर परोसा जा रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। पलाकामथी के हितग्राहियों को जब उचित मूल्य से राशन के साथ मिले नमक का उपयोग भोजन पकाने में किया गया तो उक्त मामला सामने आया जिसमें यह पाया गया कि नमक में पत्थर मिला हुआ है जिसके बाद हितग्राही उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर विरोध जताते हुए सेल्समेन से कहा कि पत्थर मिला हुआ नमक का पैकेट मिला है जिसके बाद सेल्समेन ने उक्त पैकेट को बदलकर दुसरी पेकेट हितग्राही को प्रदान की एवं उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। 4 प्रदेश के मुरैना मे जहरीली शराब सेवन हुई दर्जनों मौतों के बाद जिले मे भी अवैध शराब को लेकर प्रशासन ने कडा रूख अख्तियार कर लिया है । इसी कडी मे आज नगर के वार्ड नं. ४ बैगा मोहल्ले मे कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक की उपस्थिति मे छापा मार कार्यवाही करते हुए बडी मात्रा मे महुआ लहान एवं शराब जप्त किया गया। यह पुलिस कार्यवाही देर रात तक चली। बताया गया कि देर शाम कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी की उपस्थिति मे पुलिस बल एवं राजस्व विभाग का भारी भरकम अमला वार्ड नं. ४ बैगा मोहल्ला पहुचा । जहां अनेक घरों मे छापा मार कार्यवाही करते हुए लगभग १०० क्विटल महुआ लहान एवं लगभग २०० लीटर शराब की जप्ती बनाई गई। 5. तिरोड़ी ज्यादती के मामले में तिरोड़ी पुलिस ने आरोपी एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार 12 जनवरी को पीड़िता द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमे आरोपी ज्ञानप्रकाश उर्फ अंश गुप्ता द्वारा शादी का झांसा देकर ज्यादती की इस कृत्य में आरोपी के दोस्त आकाश मिश्रा द्वारा आरोपी को सहयोग किया गया 6. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में बनायी गई वैक्सीन के टीकाकरण का प्रथम चरण 16 जनवरी से जिले में भी प्रारंभ किया जा रहा है। बालाघाट जिले में कोविड वैक्सीन के लगाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है और 16 जनवरी को जिला चिकित्सा बालाघाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में इसका टीकाकरण प्रारंभ किया जायेगा। कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के लिए जिले में की गई तैयारियो की कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 15 जनवरी को पत्रकारों को जानकारी दी और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कलेक्टर आर्य ने पत्रकारों को बताया कि 14 जनवरी को जबलपुर संभाग से बालाघाट जिले को कोविड वैक्सीन के 9660 डोज प्राप्त हो गये है। इन्हें जिला वैक्सीन स्टोर में सुरक्षित रखा गया है। कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिले में 7898लोगों का पंजीयन हो चुका है। इसमें से 7027 शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारी और 871 प्रायवेट स्वास्थ्य कर्मचारी है। कोविड वैक्सीन टीकाकरण तीन चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय बालाघाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में टीकाकरण किया जायेगा। प्रथम चरण में डॉ सी एस पारधी, डॉ रागिनी पारधी, डॉ रोहित गुप्ता एवं डॉ गुप्ता ने स्वैच्छा से कोविड वैक्सीन लगाने की सहमति प्रदान की है। 7. अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए ने आज १५ जनवरी को किरनापुर तहसील के रजेगांव एवं लांजी तहसील के ग्राम बेलगांव एवं घोटी के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने किसानों से खरीदी गई धान की गुणवत्ता एवं तौली गई बोरियों के वजन भी देखा। उन्होंने खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि धान खरीदी के अंतिम दिन में व्यापारियों एवं बिचौलियों का धान किसानों के नाम पर नहीं बिकना चाहिए। उन्होंने खरीदी केन्द्रों से धान का तेजी से उठाव करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने किसानों को किये गये भुगतान की जानकारी प्राप्त की और शेष किसानों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये। इस दौरान लांजी एसडीएम श्री रविन्द्र परमार भी मौजूद थे। 8. बालाघाट नगर मुख्यालय में न्यायालय के सामने से नगरपालिका के अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की गई। नपा द्वारा शासकीय भूमि पर एक गैरेज संचालक द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाया गया था। जिसे नपा द्वारा पूर्व में भी गई बार अतिक्रमण हटाने सूचना दी गई। लेकिन गैरेज संचालक द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर नपा द्वारा शुक्रवार को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण तोड़ दिया गया। दुकान संचालक को दुकान की सामग्री सौंप दी गई। इस दौरान दुकान संचालक मिर्जा इकबाल बेग ने बताया कि मेरे द्वारा दुकान की जगह का टैक्स नपा को जमा किया जा रहा है। मुझे अतिक्रमण हटाने नपा से कोई नोटिस नहीं दिया गया है और अतिक्रमण तोडऩे अचानक एक तरफा कार्यवाही की गई है। मुझे अब तक करीब २० लाख रूपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। 9 लालबर्रा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में मकर संक्रांति का पर्व हिन्दु धर्मालंबियों के द्वारा धार्मिक आस्थाओं व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान हिन्दु धर्मावलंबी श्रध्दालुओं के द्वारा पवित्र नदीयों और जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य और भगवान शंकर की विशेष आराधना की गई और सूर्य को अर्ध्य चढ़ाकर मकर संक्रांति पर्व मनाया। मकर संक्रांति पर्व के दौरान क्षेत्र के पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर लोगों की धूम रही एवं पूरे परिवार के साथ पर्व का आनंद लेते हुए पिकनिक का लुफ्त उठाया । जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत 77 ग्राम पंचायत है जिसमें जनपद पंचायत क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी है जो मुख्यालय का केन्द्र बिन्दु है 10. लालबर्रा मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम धरपीवाड़ा में 16 जनवरी को ग्राम प्रधान जैनेंद्र डहरवाल के निज निवास पर डहरवाल कलार समाज की बैठक संपन्न होगी, चर्चा में डहरवाल कलार समाज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत चन्द्रवार ने प्रेस को बताया कि जिले में डहरवाल कलार समाज के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला समिति द्वारा तहसील एवं जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए तिथिवार कार्यक्रम घोषित किये गये है इसी तारतम्य में संगठन चुनाव का आगाज बालाघाट जिले की लालबर्रा तहसील से किया जा रहा है जिसमें लालबर्रा ब्लॉक की बैठक ग्राम धरपीवाड़ा में ग्राम प्रधान जैनेंद्र डहरवाल के निवास पर संपन्न होगी