क्षेत्रीय
11-Feb-2023

बरगी थाना अंतर्गत लूट की वारदात करने वाले तीन नाबालिग लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े है थाना बरगी अन्तर्गत बरगी नगर में विजय कुमार प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोटर सायकल से वापस घर लौटते समय पुलिस की चैकिंग से बचने के लिए ग्वारी टोला कच्चा रास्ते से जबलपुर जाने लगा। तभी सुनसान रोड पर तीन लड़के ने धमकी देते हुए मोबाइल पर्स आधारकार्ड एटीएम कार्ड लूट लिया था । रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी सालों से रुकी अपनी पदोन्नति के लिए गांधी वादी तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारी संघ के महामंत्री आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले 1 साल से हमारे कर्मचारी पदोन्नति से वंचित हैं हमारे 3 साथी पदोन्नति को लेकर न्यायालय की शरण में भी गए। जिस वजह से महाप्रबंधक ने बारह सौ लोगों की पदोन्नति रोक दी। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम अपनी मांग रक्षा मंत्री तक पहुंचाएंगे। जबलपुर घमापुर पुलिस ने गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के पास से 2 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती 50 हजार रुपए का जप्त किया गया है। इसके साथ ही तस्करी में उपयोग में लाई जा रही मोटर सायकिल जप्त की है।आरोपियों को यातायात चेकिंग के दौरन पकड़ा है। जबलपुर में पार्किंग की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही हैसघन बसा और जनसंख्या का विस्तार यातायात के लिए चुनौती बना हुआ है और रही सही कसर ओवर ब्रिज निर्माण ने कर दी। जिसको लेकर यातायात पर भी दबाव बढ़ा है। वर्तमान में इन्ही चुनौतीतियों से निपटने की जिम्मेवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे पर हैं उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जबलपुर का यातायात व्यवस्थित रूप से चले। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इसके लिए नगर निगम से चर्चा की जा रही है। #jabalpurnews #jabalpurlive #madhyapradeshnews #mppolice #jabalpur_crime #kamalnath #mpnews #


खबरें और भी हैं