प्रदेश में भले ही अभी नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल नहीं बजा है, लेकिन कांग्रेस ने अभी से उम्मीवार चयन प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। इसी के चलते बालाघाट में चुनाव प्रभारी रजनीश सिंह ने उम्मीदवारों के सिलसिले में विचार मंथन पार्टी जनों से शुरू कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुये कहा कि पहले की तरह मजबूत प्रत्याशियों को इस बार चुनाव में पार्टी उतारने जा रही है। वीओ-१ आने वाले दिनो में नगर पालिका परिषद के चुनाव होने हैं, जिसके लिये कांग्रेस ने कवायद शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बालाघाट में नब्बे के दशक के मुकाबले अब कांग्रेस बेहद कमजोर स्थिति में है, इससे किस तरह पार्टी निपटेगी, इस पर चुनाव प्रभारी रजनीश सिह ने अपनी बात रखी। वीओ-२ गुटबाजी से लेकर सेवादल को और अधिक मजबूती देने के लिये पार्टी पूर्व सीएम कमलनाथ की अगुवाई में पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गई है। इसमें हर उस बात का ख्याल रखा जायेगा जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके । वीओ-३ बहरहाल वर्तमान में विपरीत स्थिति में रजनीश सिह पार्टी को उस मुकाम पर पहुंचा पाएंगे जिसके लिये क ांग्रेस बालाघाट जैसे जिले की जवाबदारी उन्हें सौपी है यह बात आने वाले दिनों मे नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पता चलेगी। अभी तो चुनाव प्रभारी वजनदार और जिताऊ उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को धार देने में जुट गये हैं।