क्षेत्रीय
शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास न मिलने से नाराज एक युवक पानी की टंकी के पास चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने यहां पर अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उसे आवास नहीं दिया जा रहा है। शहर की फिजिकल क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने उसकी समस्या के निराकरण की बात कही। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाया और धीरे से टंकी के ऊपर पहुंचकर युवक को पकड़ा और उसे नीचे उतारा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।