क्षेत्रीय
20-Jun-2020

1 जिले में कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस के दूसरे की भी आज कोरोना से जंग हार गए और उनकी मौत हो गई। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत कैमोर बड़ारी के जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वर उर्फ गुड्डू दीक्षित का जबलपुर में निधन हो गया है। कटनी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हो गई है। आज आई जांच रिपोर्ट में विजयराघवगढ़ विधानसभा के एक ही परिवार 2 सदस्य पॉजिटिव पाये गए है। 2 जबलपुर से नरसिंहपुर पहँचकर नोटों को दस गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह को नरङ्क्षसहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में नरसिंहपुर के एसपी गुरूकरण सिंह एव एडीशनल एसपी राजेश तिवारी ने बताया कि जबलपुर से ठगों का एक गिरोह नरसिंहपुर आया था। गिरोह ने देवेश उर्फ सानू दुबे निवासी शिक्षक कालोनी को लालच देकर कहा कि तुम हमें पाँच हजार के नोट दो हम तुम्हे उसके दस गुने करके पचास हजार बना देंगे। ठग गिरोह के साथ नरसिंहपुर का राकेश विश्वकर्मा भी था। 3 जबलपुर से दिल्ली का हवाई संपर्क और बढने वाला है। इंडिगों ने अगर दो उडानें निरस्त की हैं तो शहर से दिल्ली जाने के लिये दो नई उड़ाने 1 जुलाई से शुरू होने वाली हैं। अब दिल्ली आने-जाने वालों को एक जुलाई से जहां प्रतिदिन तीन फ्लाइट मिलेंगीं, वहीं मुंबई के जाने वाले दो विमान कंपनियों के विमानों से प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगें। विमान कंपनियों ने अपने नए शेड्यूल जारी कर दिए हैं। जिसमें जबलपुर को दो नई उड़ाने तो मिलीं हैं, लेकिन दो उड़ाने बंद भी कर दी गईं। 4 जबलपुर के जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के स्वास्थ की सुरक्षा के मद्देनजर हलहारिणी अमावस्या एवं सूर्य ग्रहण पर रविवार 21 जून को नर्मदा नदी के सभी घाटों पर स्नान करने एवं लोगों के एकत्रित होने प्रतिबन्ध लगा दिया है। मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत इस बारे में जारी आदेश में श्री यादव ने ग्वारीघाट स्थित शनि मंदिर में प्रवेश पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि प्रतिबन्धों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। 5 नयागांव-ठाकुरताल से बरगी हिल्स की पहाड़ी के जंगल में गत वर्ष अक्टूबर माह से दहशत फैलाने वाले तेंदुए की इस वर्ष मार्च माह से लोकेशन नहीं मिल रही है। तेंदुआ पहाड़ी के जंगल में नहीं है, इसको लेकर वन विभाग के अधिकार आश्वस्त हैं, लेकिन वह कहां गया, इसको लेकर साफ बताने को कोई तैयार नहीं है। उल्लेखनीय है कि शक्ति भवन से नयागांव मार्ग के किनारे लगी पहाड़ी के जंगल ठाकुरताल में तेंदुआ पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में दिखा था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया था। मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जारी लॉक डाउन से जून माह तक तेंदुए की कोई दस्तक जंगल में नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि रामपुर स्थित जलपरी, नयागांव से बरगी हिल्स की पहाड़ी पर तेंदुआ परिवार सक्रिय था। 6 स्वदेशी तोप धनुष की गूंज बहुत जल्दी पोखरण और बालासोर में सुनाई दे सकती है, पांच माह से टल रहे परीक्षण को लेकर एक बार फिर अंतिम दौर की तैयारियां शुरू हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस माह कभी भी तोप फायरिंग रेंज में एक बार फिर अपना दमदख दिखाएगी। देशी की सीमा पर बढ़ते तनाव को भी इस टेस्टिंग की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि धनुष तोप का परीक्षण मार्च माह में होना था, लेकिन अचानक लॉक डाउन हो जाने के कारण इसे टाल दिया गया। 7 चीन के कायराना हमले में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को कई संगठनों द्वारा व संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि दी । साथ ही चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया । 8 भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने आज मोबाईल की दुकानों में जाकर चीनी फोन का बहिष्कार करने की अपील की ।उन्होने दुकान संचालकों से ओपो वीवो एमआई जैसे चाइनीज ब्रांड के फोन को बेचने का विरोध किया । इस दौरान उन्होने नारेबाजी भी की धारा 144 लगे होने के चलते यहां विरोध प्रदर्शन करना मना है इस दौरान पुलिस मौके पर पुहची और घटना स्थिति की जानकारी ली ।


खबरें और भी हैं