क्षेत्रीय
25-May-2022

1 छिंदवाड़ा नगर में पानी का संकट बरकरार क्षतिग्रस्त पाइप लाइन सुधरी लेकिन लीकेज के कारण टैंकर से ही होगी सप्लाई 2 11 नगरीय निकायों के लिए हुआ आरक्षण ओबीसी महिला के लिए 6 वार्ड आरक्षित 3 आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए आगे आए समाजसेवी लोगों से मांगा सहयोग 4 रेलवे स्टेशन में हुई संरक्षा संगोष्ठी अधिकारियों ने दी नियम और परिपत्र की जानकारी 5 भाजपा युवा मोर्चा की हुई जिला स्तरीय बैठक भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित 1 बोदरी नदी के पास पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण शहर में बीते 3 दिन से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। कई इलाकों में पेयजल के लिए पानी के टैंकर से सप्लाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को निगम के द्वारा सुधार दिया गया है। लेकिन इसमें अब भी लीकेज की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण गुरुवार के दिन भी पेयजल की सप्लाई टैंकर से होगी। 2 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज प्रभारी कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देशन में छिंदवाड़ा नगर निगम सहित 11 नगरीय निकायो के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया हुई। जिसमें छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम के 24 वार्ड में ओबीसी और अनारक्षित आरक्षण को लेकर पर्ची निकाली गई। नगर पालिक निगम में 11 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए है। इसमें वार्ड नंबर 2,वार्ड नंबर 37,वार्ड नंबर 17,वार्ड नंबर 29,वार्ड नंबर 24,वार्ड नंबर 28,वार्ड नंबर 38,वार्ड नंबर 21,वार्ड नंबर 19,वार्ड नंबर 40,वार्ड नंबर 15 शामिल है। जबकि ओबीसी महिला के लिए वार्ड नंबर 02, 15, 38, 37, 19, 21 आरक्षित किया गया है। आरक्षण प्रक्रिया की इस कार्रवाई में प्रभारी कलेक्टर हरेंद्र नारायण, एसडीएम अतुल सिंह सहित निगम के अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद थे। 3 सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए ओबीसी वर्ग का आरक्षण बुधवार को फिर से हुआ। कलेक्ट्रेट में लॉटरी निकालकर ओबीसी वर्ग का स्थान आरक्षित किया गया । पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य के लिए वहीं निकायों में पार्षद पद के लिए ये आरक्षण हुआ। जिसमें प्रभारी कलेक्टर हरेंद्र नारायण, एसडीएम सहित नोडल अधिकारी मौजूद थे। 4 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने, किताब और अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जन सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए खिलौने, पुस्तकें और अन्य सामग्री एकत्रित करने के लिए शहर के समाजसेवी संगठन आगे आए और लोगों से आंगनवाड़ी के लिए सहयोग मांगा। 5 आज रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केलोद से छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा से सिवनी सेक्शन के सेफ्टी कैटेगरी स्टाफ को संरक्षा से संबंधित नियम एवं परिपत्र समझाएं गए। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी नागपुर दिलीप सिंह, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी महावीर जैन,सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, सेफ्टी काउंसलर सीएस राय, पीके मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 6 भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को आयोजित हुई। जिसमें जिला भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जबकि संगठनात्मक कार्य के विस्तार के लिए और आगामी चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा ज़िला संगठन प्रभारी संतोष पारिख,ज़िला युवामोर्चा प्रभारी उज्वल श्रीवास्तव,भाजपा ज़िला अध्यक्ष विवेक साहू,भाजपा ज़िला महामंत्री टिकाराम चंद्रवंशी युवामोर्चा ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा विशेष रूप से मौजूद थे। वार्ड नंबर 45 परासिया रोड स्थित भादे कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व नगर पालिक निगम महापौर कांता सदारंग सहित निवर्तमान पार्षद और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने वार्ड नंबर 45 की आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए खिलौने प्रदान किये। गौरतलब है कि शिवराज सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने, पुस्तकें और अन्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा नेताओं के द्वारा आंगनवाड़ी में खिलौने दिए गए। श्री वीर शनि पिपलेश्वर धाम, 96 क्वार्टर के पास 23 मई से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है। जिसमें अंशुल कृष्ण शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन दिए जा रहे हैं। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।


खबरें और भी हैं