1. देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर जबलपुर के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने ईएमएसटीवी से खास बात की, जिसमें उन्होंने कृषि कानून मामले में किसानों की समस्या हल करने के बजाय उन्हें खालिस्तानी बताने के लिये मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। बाईट- लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री , पीटूसी- नरेंद्र जायसवाल 2. बैहर/उकवा। उकवा वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भुरुक में तेंदुआ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जांच में जुट गये है, तेंदुए के शरीर से पंजे और अन्य अंग गायब होने के चलते शिकार की आशंका जताई जा रही है।वन विभाग के अमले का कहना है कि तेंदूए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल पायेगा। फिलहाल वन विभाग ने पंचनामा कार्रवाई कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला कामय किया गया। पशु चिकित्सक बैहर की तीन सदस्यीय टीम के द्वारा तेंदुआ का शव परीक्षण कर पोस्टमार्टम कराकर विसरा सैंपल जांच के लैब भेजा गया, जिसके बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया। बाईट- सिद्धार्थ कांबले , प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा 3 सिक्ख समाज द्वारा श्री गुरू गोविन्दसिंह का 354 वां प्रकाश पर्व बुधवार को धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। सुबह से ही गुरूद्वारा में सिक्ख समुदाय के लोगों ने पहुंच गुरूद्वारा में मत्था टेक गुरू का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सुबह से अखंड साहिब पाठ की संपूर्णता व 10 से देढ बजे तक शबद कीर्तन बाहर से आए रागी जत्था गुडग़ांव गुरूपीतसिंह व बालाघाट के हजूरी जत्था विजेन्द्रसिंह द्वारा शबद कीर्तन किया गया। तत्पश्चात गुरू का अटूट लंगर बांटा गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर लंगर किया। 4 जनपद पंचायत परसवाड़ा की ग्राम पंचायत कनई मे सरपंच और सचिव की मिली भगत से कराए जा रहे विकास कार्य मे नाबालिक मजदूरो से काम करवाया जा रहा है। हालांकि यह ग्राम पचंायत मुख्यालय से कोसो दूर होने के कारण इस जगह पर अधिकारी नही पहुच पाते। जिसके कारण सरपंच और सचिव की मनमानी चल रही है। यही नही क्षेत्र के ग्रामीणो के द्वारा यह भी बताया जाता है कि विगत वर्षाे में सरपंच और सचिव की मनामनी की वजह से सडक़, मेढ़ बंधान से लेकर कई विकास कार्याे में भारी अनियमिततांए देखने को मिलेंगी। 5 लालबर्रा तहसील की राजधानी जाम में आईपीएल की तर्ज पर जिले का एक सुंदर टूर्नामेंट अंतरराज्यीय गोल्डन कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन के मुख्य अतिथ्य सैकड़ो की संख्या में उपस्थित क्षेत्रीयजनों की उपस्थिति में इस भव्य टूर्नामेंट का आगाज हुआ। जिसमें कोलवा बालाघाट की टीम ने 10 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 64 रन बनाया तो वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस खमरिया ने महज 5ओवर में जीत हासिल की।