क्षेत्रीय
30-Jun-2022

1 सांसद नकुल ने किया रोड शो 18 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में किया जनसंपर्क 2 जिले की 4 जनपदों में 1 जुलाई को होगा दूसरे चरण का मतदान प्रशासन की तैयारियां हुई पूरी 3 उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बजरंग दल ने फूंका पुतला राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 4 ज्योति चौरे के समर्थन में सांसद ने किया रोड शो वार्ड में हुआ जगह-जगह स्वागत 5 280 युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत 1 सांसद नकुलनाथ ने आज इमलीखेड़ा चौक से रोड शो प्रारम्भ किया। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी सहित वार्ड पार्षद भी रोड शो में सम्मिलित हुये।सांसद नकुलनाथ ने अपने रोड शो के दौरान इमलीखेड़ा थुनिया चंदनगांव परतला सहित लगभग 18 वार्डों में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान महापौर पद प्रत्याशी विक्रम अहके सहित वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे अमित सक्सेना सहित कांग्रेस संगठन के विभिन्न विभाग एवं संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रोड शो के दौरान सांसद नकुल नाथ ने कहा कि पिछले 18 साल से भारतीय जनता पार्टी निगम में राज कर रही है। और आज बिजली, पानी, सड़क व नाली की स्थिति आपके सामने है। आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि समस्त पार्षद व महापौर यदि कांग्रेस के चुने जाते हैं तो शहर का विकास तीन गुना ज्यादा होगा तथा निगम क्षेत्र से जुड़े समस्त ग्रामीण क्षेत्रों को शहर वाली सुविधायें आज भी नहीं मिल रही है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस के समस्त प्रत्याशियों के जीत कर आते ही समस्त सुविधायें दिलाई जाएगी। 2 स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के व्दितीय चरण के अंतर्गत एक जुलाई शुक्रवार को जिले की 4 जनपद पंचायतों सौंसर पांढुर्णा परासिया और बिछुआ में मतदान होगा। इसमें कुल 272 ग्राम पंचायतों के 4181 वार्डों के 4 लाख 28 हजार 82 मतदाता 797 मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में गुरुवार को इन सभी जनपद मुख्यालयों से मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रदाय कर निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। व्दितीय चरण के मतदान के लिए मतदान सामग्री का वितरण जनपद पंचायत सौंसर के अंतर्गत 171 मतदान केंद्रों के लिए शासकीय महाविद्यालय सौंसर से जनपद पंचायत पांढुर्णा के अन्तर्गत 209 मतदान केंद्रों के लिए समता कॉलेज पांढुर्णा से जनपद पंचायत परासिया के अंतर्गत 309 मतदान केंद्रों के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खिरसाडोह से और जनपद पंचायत बिछुआ के अंतर्गत 108 मतदान केंद्रों के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। 3 गुरुवार को विहिप बजरंग दल द्वारा स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर फव्वारा चौक के समीप बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में हिन्दू युवक कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में आतंकी हत्यारों का पुतला फूंक राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिले में प्रभावी नगरीय निकाय चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर विहिप-बजरंग दल सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से एकत्रित होकर अनगढ़ हनुमान मंदिर फव्वारा चौक पहुंचे। जहां आतंकी मानसिकता और कन्हैयालाल के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई के लिए नारेबाजी कर आतंकी हत्यारों का पुतला फूंका गया। जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। 4सांसद नकुलनाथ के द्वारा गुरूवार को पाठाढाना वार्ड नं. 38 में महापौर पद के प्रत्याशी विक्रम अहाके के साथ पार्षद पद के प्रत्याशी ज्योति शिवराज चौरे के समर्थन में रोड शो किया गया। इस मौके पर जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने लाड़ले सांसद नकुलनाथ और महापौर पद के प्रत्याशी विक्रम अहाके तथा पार्षद पद की प्रत्याशी ज्योति शिवराज चौरे का स्वागत किया गया। कांग्रेस पद की प्रत्याशी ज्योति शिवराज चौरे का कहना है कि यदि जनता उन्हें आर्शीवाद देती है तो वे वार्ड नं. 38 में बिजली पानी सहित क्षेत्र की अन्य समस्याएं हल करेगी। उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य समस्या अवैध कॉलोनियां है, यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वे प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र की समस्या हल करेगी। 5 भारतीय जनता पार्टी भाजपा जिलाध्यक्ष वार्ड क्र. 29 में भाजपा महापौर प्रत्याशी अनन्त धुर्वे एवं पार्षद प्रत्याशी नारायण बबलू पराते के वार्ड में जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से प्रभावित होकर 280 से अधिक युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया हरे कृष्ण केंद्र इस्कॉन के द्वारा 1 जुलाई शुक्रवार को स्थानीय गांधी गंज से भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही थी। लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद का शहर में दौरा होने के कारण इस रथयात्रा को अब 9 जुलाई को निकाला जाएगा। हरे कृष्ण केंद्र इस्कॉन के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अब जगन्नाथ रथ यात्रा स्थानी गांधी गंज से 9 जुलाई को निकलेगी।जिसमें सुबह मंगल आरती दर्शन आरती के बाद भगवान जगन्नाथ कथा और जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा देवी आगमन के बाद विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह रथ यात्रा गांधी गंज से प्रारंभ होकर बस स्टैंड फव्वारा चौक अनगढ़ हनुमान मंदिर होते हुए पूजा लॉन तक जाएगी। जिसके बाद महाआरती एवं महाप्रसाद का वितरण होगा। हरे कृष्ण केंद्र इस्कॉन ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। नगर पालिक निगम के द्वारा शहर में आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कराने के लिए एक दल गठित किया गया है। इस दल के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर आवारा कुत्तों की नसबंदी कराकर उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर पालिक निगम के दल द्वारा स्थानीय फव्वारा चौक क्षेत्र में आवारा कुत्तो को पकड़कर उनकी नसबंदी कराई गई। 3 महीने तक नगर पालिक निगम के अमले के द्वारा यह कार्रवाई जारी रहेगी। वार्ड नंबर 37 में कांग्रेस ने संगीता महेश अल्डक को अपना पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया है। गुरुवार को जिले के सांसद नकुल नाथ में वार्ड 37 में रोड शो करते हुए वार्डवासियों से संगीता महेश अल्डक को अपना आशीर्वाद देने के लिए अपील की। गौरतलब है कि संगीता महेश अल्डक के द्वारा क्षेत्र में लगातार प्रचार करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जन समर्थन जुटाया जा रहा है। वार्ड नंबर 35 में भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी ज्योति त्रिलोक राउत के समर्थन में आज भाजपा नेता योगेश सदारंग चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से ज्योति त्रिलोक राउत को अपना आशीर्वाद देने की अपील की।


खबरें और भी हैं