क्षेत्रीय
13-Mar-2021

जिले में राशन की कालाबाजारी एवं गुणवत्ताहीन राशन देने का सिलसिला अभी थमा ही नहीं है इस बात की कई बार जनसुनवाई में एवं अन्य अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है बीते कुछ दिनों पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई थी कि कबीरा रोड स्थित डॉ आंबेडकर जिला उपभोक्ता भंडारण पर गुणवत्ता हीन चावल एवं अन्य राशन सामग्री कम दी जा रही है इसी के चलते एसडीएम एवं खाद्य विभाग ने दुकान पर कार्यवाही की है जिले में गरीबों का हक छीनने वाली कई राशन दुकान संचालित हैं इनकी कई बार शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों को भी की जा चुकी है तो वहीं राशन दुकान संचालक भी आवंटन एवं अन्य हवाला देकर प्रशासन को गुमराह कर देते हैं ऐसा ही मामला कबीरा रोड पर स्थित डॉ आंबेडकर उपभोक्ता भंडारण पर एसडीएम व खाद विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर गेहूं, चावल व अन्य सामग्री की गुणवत्ता देखी तो गुणवत्ताहीन चावल,बाजरा व अन्य सामग्री पाई गई राशन दुकान संचालक द्वारा नए चावल ना बांटकर पुराने चावल बांटे जा रहे थे तो वहीं राशन लेने आए कई उपभोक्ताओं ने भी शिकायत की और कहा कि उन्हें राशन कम दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि किसी को कम गेहूं तो किसी को कम चावल और कई लोगों को चावल नहीं दिए जाते कुछ लोगों को कैरोशन नहीं दिया जाता इस प्रकार से राशन दुकान पर लंबे समय से यह सिलसिला चला आ रहा था वही उपभोक्ताओं की शिकायत प्राप्त होने पर प्रशासन ने कार्यवाही की है अब देखना यह होगा की इन राशन दुकान संचालकों द्वारा यह कालाबाजारी रोकी जाती है या नहीं


खबरें और भी हैं