भोपाल एक्सप्रेस 1.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी दी उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री तेंदूपत्ता बोनस कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे । कार्यक्रम के पहले उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और उनका रोड शो भी होगा । 2.शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आ रहे हैं । वे तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जंबूरी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है । बोनस वितरण कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे । उनके साथ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी जंबूरी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । 3.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल दौरे पर हैं । वे 22 अप्रैल की सुबह लगभग 10:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे । और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है । शाह की सुरक्षा में 3000 जवान तैनात रहेंगे । पुलिस मुख्यालय ने DSP से लेकर एसपी स्तर के 40 अफसर और लगभग 13 सौ जवान भोपाल पुलिस को दिए हैं । उनकी सुरक्षा त्रिस्तरीय रहेगी । गृह मंत्री अमित शाह सीएपीटी , लाल परेड मैदान जंबूरी मैदान बीजेपी कार्यालय मैं कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे । 4.शुक्रवार को मध्य प्रदेश में मिशन 2023 का आगाज होगा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जंबूरी मैदान में बोनस वितरण कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकको को बोनस की राशि देकर इसका आगाज करेंगे । इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे । उनका भोपाल दौरा कार्यक्रम जारी हो गया है । वह शुक्रवार सुबह दिल्ली से रवाना होकर भोपाल पहुंचेंगे और भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज से मुलाकात करने के बाद जंबूरी मैदान में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । 5.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल दौरे पर हैं गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं चुनाव के पहले भाजपा ने मिशन 2023 की तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे पर उनका रोड शो भी होगा । अमित शाह दुर्गा पंप से बीजेपी ऑफिस तक रोड शो करेंगे । इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत भी किया जाएगा । भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी गुरुवार को दुर्गा पंप पहुंचे और अमित शाह के स्वागत को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया ।