क्षेत्रीय
एंकर- छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बीते दिनों नौगांव रोड पर रिटायर्ड परिवहन उपायुक्त अजय गुप्ता के सुने घर को इसी अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने निशाना बनाया था। चोरों द्वारा अजय गुप्ता के घर से सोने चांदी का सामान, पीतल की मूर्ति, लाइसेंसी रिवाल्वर सहित सात लाख का सामान चोरी किया गया था। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए सभी सामान को बरामद किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तीनों आरोपी उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर और बेलाताल के निवासी थे।