क्षेत्रीय
23-Mar-2022

JABALPUR 01 जबलपुर। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और कश्मीर के बच्चों और युवाओं की समस्याओं की सच्चाई बयां करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने युवा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।रवि वासवानी ने कहा की विवेक अग्निहोत्री के साहस और जज्बे को मेरा दिल से आभार है जिन्होंने द कश्मीर फाईल के जरिए जो कश्मीरी पंडितो के साथ अत्याचार हुआ उसकी कहानी हमे दिखाई। इस फिल्म को भाजपा शासित प्रदेशों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है और भाजपा नेताओं ने जनता को कश्मीर कि उस सच्चाई को दिखाने का बीड़ा उठाया है, जिसे इस फिल्म में हुबहू दिखाया गया है। इसी कड़ी में भाजपा नेता रवि वासवानी ने मंगलवार को समदड़िया मॉल में शाम 4:00 बजे का शो 500 छात्रों को दिखाया। 02 जबलपुर. 23 मार्च 1931, यही वो दिन है जब भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव (Sukhdev) को फांसी दी गई थी। तीनों ने लाहौर की सेंट्रल जेल में अपनी आखिरी सांस ली। भगत सिंह (Bhagat singh), सुखदेव और राजगुरु (Rajguru) ने 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश जूनियर पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की गोली मारकर हत्या की थी। भारत के तत्कालीन वायसरॉय लॉर्ड इरविन ने इस मामले पर मुकदमे के लिए एक विशेष ट्राइब्यूनल का गठन किया। ट्राइब्यूनल ने तीनों को फांसी की सजा सुनाई। 24 मार्च का दिन फांसी के लिए तय हुआ। इधर देश में क्रांतिकारी आग भड़कने लगी। लोगों के गुस्से को देखते हुए अंग्रेजों ने तय समय से 11 घंटे पहले 23 मार्च को तीनों को फांसी दे दी। तीनों क्रांतिकारियों को याद करने के लिए आज के दिन को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 03 जबलपुर 12 से 14 साल 15 साल के बच्चों को आग से जबलपुर में भी वैक्सीन लगने लगी है जिसमें भारी मात्रा में बच्चे पहुंच रहे और साथ में है मां बाप भी विशेष रूप से वैक्सीन लगवाने बच्चों को ले जा रहे हैं देखा जाता है कि पहले एक डर बना हुआ था कि क्या होता है इलेक्शन से लेकिन आज बड़े बूढ़ों को भी लग गई है बच्चे साथ में आग बच्चों को भी लगना चालू हो गई है जिसमें लक्ष्य दिया गया है 04 जहाँ एक मध्यप्रदेश सरकार दावे कर रही है कि आने वाले समय में हर घर नर्मदा जल पहुँचाएगी वही प्रदेश के कई शासकीय विभागों में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है ऐसा ही एक वाक्या पुलिस अधीक्षक कार्यलय का है जहा लंबे समय से बंद पड़े वाटर कूलर अपनी कहानी खुद बयान कर रहे है। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीने के पानी के दो वाटर कूलर लगे है लेकिन उसमें नल पानी की जगह हवा उगल रहें है आलम यह है की गर्मी का मौसम शुरू हो गया है बावजूद इसके पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पानी की व्यवस्था न होने के चलते लोग पीने के पानी के लिए परेशान होते हुए नजर आ रहे है जहा जनसुनवाई में आये लोगो का कहना है की गर्मी का मौसम शुरू हो गया है कौन कैसी कैसी परेशानी से यहाँ आता है उसके बाद यहाँ पीने के पानी नही होने के चलते काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, 05 जिला प्रशासन द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों को मिल सके उसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा 7 अप्रैल को कैंप का आयोजन किया जा रहा है ,कार्यक्रम को सफल बनाने जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डक्टर्स के साथ बैठक की जहा बैठक में दिव्यांग बच्चों को शासन की योजनाओं से जोड़ने और योजना का लाभ प्रदाय किये जाने चर्चा की गई साथ ही जिन बच्चों को शासन की योजना नही मिल रही है उन कमियों को दूर करते हुए उन्हें शासन की योजनाओं के साथ जोड़कर उन्हें लाभ मिल सके इन सभी बातों पर कलेक्टर इलैया राजा टी ने डॉक्टर्स के साथ बैठक में चर्चा की साथ ही उनके इस विषय पर विचार जाने,


खबरें और भी हैं