1. सरकार के द्वारा आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने प्रदेश के सभी जिलों में जिला चिकित्सालय बनाया गया। जहां पर चिकित्सकों के साथ-साथ घायल व गंभीर मरीजों को ले जाने के लिये वार्ड बॉय की नियुक्ति भी की गई। लेकिन डॉक्टरों व वार्ड बॉय की कमी के कारण आज मरीजों के परिजन ही स्टेचर ढकेलते हुये नजर आ रहे है। इसी तरह का एक मामला जिला अस्पताल में देखने को मिला। मरीजों के परिजन स्वयं स्टेचर ढकेल मरीज को अपने कक्ष में ले जा रहे थे।गौरतलब हो कि जिला अस्पताल सहित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों कमी होने से शासकीय अस्पतालों में उपचार कराने पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 2. सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल की किमतो पर वृद्धि की जा रही है। जिससे आक्रोशित होकर सोमवार से तीन दिन तक ट्रक एशोसिएशन के द्वारा हड़ताल जारी कर ट्रको के पहिए थाम दिए है। वही इस मामले मे सोमवार को सभी ट्रक ड्राईवर और हम्मालो के द्वारा एक मोटरसाईकिल रैली निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुए जयहिंद टाकिज मैदान पहुची। 3. बालाघाट (जबलपुर एक्सप्रेस)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की १२५ वीं जयंती के अवसर पर स्टार र्स्पोटिंग क्लब कोसमी के तत्वाधान में ऑल इंडिया व्हालीवाल टूर्नामेंट का शुभारंभ आखर मैदान कोसमी में सोमवार को किया गया। इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष गगन नगपुरे ने कहा कि कोसमी आखर मैदान में पहली बार ऑल इंडिया व्हालीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की आठ टीमों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। 4. बालाघाट जिले के साथ ही लालबर्रा थाना क्षेत्र में बढ़ रही नाबालिग बच्चियों का शोषण लवजेहाद की घटनाएं, गौ तस्करी व मतान्तरण को लेकर सर्व हिंदू समाज व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल में आक्रोश व्याप्त हैं। लालबर्रा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही एक नाबालिग को भगाने और आरोपी को पकड़ाने पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न कर मामले में लीपा-पाती करने का प्रयास करने पर नाराजगी जताते हुये विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को विहिप कार्यालय में पत्रकार वार्ता लेकर आरोपी व दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने ३६ घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 5. कोरोना वैक्सीन टीकारण महाभियान के तीसरे चरण में आज ०१ मार्च को ६० वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने में कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि टीका कैसे लगा मुझे इसका पता ही नही चला। मध्यप्रदेश सरकार, अस्पताल प्रंबधन और समस्त स्टाफ ने सराहनीय व्यवस्था की है। 6. केन्द्र सरकार के द्वारा जहां गरीबो को छत प्रदान करने के लिए पीएम आवास योजना संचालित की हुई है। वही दूसरी ओर जिले की लांजी तहसील के देवरबेली पंचायत में सरपंच शिवकुमार बोरकर और सचिव की हठधर्मिता की वजह से ग्रामीणो को दंश भोगना पड़ रहा है क्योंकि पंचायत की ओर से बनाए गए पीएम आवास केवल दिखावा के लिए ही इसका निर्माण कार्य किया गया बल्कि हकिकत तो यह है कि वास्तव में ही यह आवास जहां स्लेप वाले होना था उसे टीन शेड़ डालकर बना दिया गया। इस मामले की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ उमा माहेश्वरी के द्वारा गत दिनों निरीक्षण किया गया था जिस पर पंचायत संचिव, ठेकेदारो पर एफआईआर के निर्देश भी जारी किए है। लेकिन आज तक जिला सीईओ का आदेश भी रद्दी टोकरी मे जाते हुए नजर आ रहा