रविवार को जंबूरी मैदान में भीम आर्मी ने अपने शक्ति प्रदर्शन किया शक्ति प्रदर्शन के दौरान उन्होंने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में भीम आर्मी के लोग शामिल हुए जहां भीम आर्मी की सबसे प्रमुख मांग आरक्षण बरकरार रखने को लेकर थी । भीम आर्मी के उन लोगों का कहना है कि पिछले दिनों इसी मैदान में आयोजित हुए करणी सेना के कार्यक्रम के दौरान आरक्षण को समाप्त करने की मांग की गई थी जिस पर सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है और उस कमेटी द्वारा एक महीने में निर्णय लेने की बात कही गई थी जिसके विरोध में उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन किया है भीम आर्मी के लोगों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे और अगर इस तरह का कोई भी कृत्य सरकार द्वारा किया जाता है तो फिर अप्रैल महीने में इससे भी ज्यादा संख्या में लोग इसी मैदान में अपना दम दिखाएंगे ।