क्षेत्रीय
19-Oct-2020

सिहोर जिले के जावर चौकी परिसर के बाद पुनः थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप अक्टूबर माह के आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।बैठक में तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव द्वारा समिति के सदस्यों को शासन की नई गाइडलाइन के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों झांकी निर्माताओं को यह प्रयास करना है कि वे संकुचित जगहों में झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन नहीं करें। क्योंकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा सकेगा।


खबरें और भी हैं