क्षेत्रीय
सीहोर जिले के आष्टा में 5 लाख की फिरौती के लिए 5 वर्षीय मासूम बच्चे प्रवेश मेवाड़ा को अज्ञात लोग अगवा कर ले गए थे ।जिसे सीहोर पुलिस की सक्रियता और तत्परता से बच्चे को महज 4 घंटो में ही अपहरणकर्ताओं को पकड़ को बरामद कर लिया था ।पूरे मामले का खुलासा सीहोर एसपी एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने आष्टा थाने में प्रेस वार्ता कर किया ।एसपी एसएस चौहान ने बताया कि इस मामले में पुलिस को इछावर के पास संदिग्ध कार खड़ी मिलने पर तलाशी ली गई जिसमें उक्त अपहरण बच्चा बरामद एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया ।