1 कोरोना महामारी का ग्राफ अब लगातार गिर रहा है. शहर में आज 70 दिनों बाद कोरोना वायरस से 1 भी रिपोर्ट पोसिटिव नही आई है . स्वास्थ विभाग के के ताजा आंकड़ों के अनुसार 4 मरीज स्वस्थ हुए है।अब जिले में मात्र 32 एक्टिव केस है।वही आज प्रोटोकॉल से 1 संदिग्घ का अंतिम संस्कार किया गया है। 2 जिले में धारा 144 के अंतर्गत पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागु रहेगा, इस दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेगी, अतिआवश्यक सेवाओ से जुड़े लोगो को छोड़कर अन्य सभी लोगो का सड़क पर आवा गमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, कर्फ्यू के दौरान सम्पूर्ण जिले में शराब का क्रय, विक्रय और परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, देशी-विदेशी शराब दुकाने, होटल-बार, आहते और वाईन आउटलेट भी बंद रहेंगे। 3 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का आज 66 वा जन्मदिवस ग्राम रोहना कला में मनाया गया ,सुबह से ही उनके प्रशंसको द्वारा बधाई देने का सिलसिला चलता रहा , समर्थकों ने बुके एवं फूल देकर जन्मदिन की बधाई देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कांग्रेस में छिंदवाड़ा जिले में मध्यप्रदेश में भी बड़ी साफ छवि रखने वाले दीपक सक्सेना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दाएं हाथ माने जाते हैं। 4 ऑड ईवन फॉर्मूले व्यवस्था का उल्लंघन करने वाली दुकान पर शनिवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही में बैठालकर भोजन करवा रहे बस स्टैंड के पास स्थित दो भोजनालयो को सील किया गया। इसके साथ ही को शहर की 9 दुकानों पर 10,500 रुपये का जुर्माना किया गया एवं बिना मास्क घूम रहे 13 लोगो पर 1300 रुपये जुर्माना किया गया। 5 नगर निगम द्वारा संचालित जिले की योजना शाखा का कार्य दूसरों को योजनाओं का लाभ देने का है, परंतु उक्त कार्यालय खुद ही योजना के अंतर्गत लाभ नहीं ले पा रहा है विगत वर्ष से बारिश आते ही ताल पत्री लगाकर बारिश के पानी की रोकथाम करता है सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आमजन लोगों को लाभ तो पहुंचाया जाता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की नजर अपने ही कार्यालय पर नहीं पड़ती जिसके कारण कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियों को बारिश का सामना करना पड़ता है।तार पत्री लगाने से बाहर की ओर सुविधा हो जाती है परन्तु अंदर कमरों में पानी टपकता रहता है। आज फिर से कार्यालय को ताल पत्री सके ढकने की तैयारी चल रही है। 6 छिंदवाड़ा जिले के सिंगोडी ग्राम से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पटनिया की गुन्नौर नदी में आज अचानक हुई बारिश के कारण पहली ही बारिश में उफान पर आ गई।जिससे ग्रामीणों के दोनो तरफ के गावो का संपर्क टूट गया ग्रामीणों की माने तो जब भी बारिश होती है तो पटनिया जाने वाले इस पुल के ऊपर पानी आ जाता है और लोगो को आवागमन को लेकर भारी दिक्कतें और परेसानियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों को कई आवश्यक वस्तुओ को लाने ले जाने के लिए भी पुल के ऊपर से पानी उतरने का घंटो इंतजार करना पड़ता है ...ग्रामीणों का कहना है कि यहां की नदी के पुल को लेकर लोग वर्षो पुराने समय से बड़े पुल के निर्माण को लेकर लगातार मांग कर रहे है लेकिन किसी का भी इस और ध्यान नही है। हर बारिश में लोगो को इस गुन्नौर नदी के पुल को पार करने को लेकर बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है हालाकी अभी बारिश पूर्ण रूप से प्रारंभ भी नही हुई कि ग्राम पटनिया की नदी उफान पर आ गई और लोगो को नदी पार करने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। 7 बारिश के दस्तक देते ही बाजार रंग-बिरंगी छतरियों और डिजाइनर रेनकोट से सज चुका है। हालांकि अभी बारिश की शुरुआत है, इसलिए दुकानों में ज्यादा ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन दुकानदारों को उम्मीद है कि 15 जून के बाद बिक्री में तेजी आएगी। 8 बीते 2 दिनों से कोरोना वेक्सीन का टोटा आज थोड़ा रहा, आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 300 लोगो को टीका लगाया गया ,साथ ही टीकाकरण अधिकारी एस एन साहू ने जानकारी देते हुए बताया की वेक्सीन का अलॉटमेंट हो चुका है और कल रविवार को 11400 वैक्सीन के वायल पहुच जायँगे। 9 शनिवार को आईसीएसई स्कूल अरिहंत इंटरनेशल एकेडमी छिन्दवाड़ा प्रबंधन द्वारा आँनलाइन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें एआईए के डायरेक्टर दीपकराज जैन, ब्रजेश महेश्वरी, प्राचार्य दिव्या नागर सहित शाला प्रबंधन एवं विद्यार्थियों ने ऑनलाइन 3 सौ से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण का महत्व बताया और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। 10 महाराणा प्रताप की 481 वी जयंती के पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा का कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौक पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांकेतिक रूप से मनाया गया। रविवार को लॉकडाउन के कारण पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री जोगेंद्र सेंगर, क्षेत्रीय अध्यक्ष जयरंजन सिंह, पुरुषोत्तम शक्रवार, हनुमान सिंह, रहीस सिंह, दीपक सिंह चौहान, गोविंद राजपूत, सहित अन्य उपस्थित रहे। 11 जुन्नारदेव नपा द्वारा वार्ड 8 में पाईप लाईन बिछाने के लिए सामग्री की खरीदी गई थी ,खरीदी गई सामग्री का भौतिक सत्यापन कर पंचनामा बनाया गया। जिसमे खरीदी गई सामग्री दस्तावेजो में दर्ज सामग्री से आधी मात्रा में ही है।जिस पर एसडीएम ने सत्यापन में गलत पाए जाने पर एफआईआर करने की बात कही |इस फर्जीवाड़े की शिकायत भाजपा पार्षदों व मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , पार्षद शरद कुरोलिया , रूपेश विश्वकर्मा , सोनिया कुमरे , रंजना सलोडे , रूबी जैन , सरिता मालवी ,द्वारा स्थानीय थाने में एफआईआर हेतु की है । 12 जुन्नारदेव नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के प्रत्येक घरों में कोरोना महामारी से नागरिकों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर किया जा रहा है |सीएमओ सत्येंद्र सालेवार, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू के मार्गदर्शन में मधु खादीपुरे कैलाश राजू तरुण मोहसीन ने घर घर जाकर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया और नागरिकों को कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की समझाइश दी | 13 जुन्नारदेव नगर में शासन के निर्देश पर एसडीएम मधुन्तराव धुर्वे ने जनपद पंचायत के सभागृह में रखीlजिसमें जनपद पंचायत सीईओ सुरेंद्र साहू, पंचायत इंस्पेक्टर भलावी, उपयंत्री गयासुद्दीन खान, शिक्षक गण, सचिव एवं रोजगार सहायक की उपस्थिति में टीकाकरण अभियान की विकासखंड स्तर पर समीक्षा की गई,जिसमे द्वितीय डोज का टीकाकरण कराने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूची के आधार पर मोबाइल पर जागरूक किया गया, एवं जिन्हें प्रथम डोज़ लगनी है उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर से संपर्क कर जानकारी साझा की। 14 जुन्नारदेव में महाराष्ट्र मालेगांव के ख्याति प्राप्त मौलाना सुल्तान सैफ मोहम्मदी आई प्लस टी व्ही के वक्ता ने मस्जिद आयशा में शुक्रवार की विशेष नमाज पढ़ाई व तकरीर किया |तकरीर के बाद मौलाना सुल्तान ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कोरोना महामारी से बचने की गाइडलाइन को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का आदर्श बताते हुए लोगों को इसका पालन करने के लिए आह्वान कियाl उन्होंने वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुरआन के संबंध में दाखिल किये गए केस पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहां की कुरआन का हक तब ही अदा होगा जब हम इसे समझ कर पढ़ें | 15 अपने जन्मदिन को यादगार बनाए रखने के उद्देश्य से युवा समाजसेवी अंशुल शुक्ला द्वारा स्वामी विवेकानंद मंच के तत्वाधान में बनगांव बाईपास पर स्तिथ रोटरी पर वृक्षारोपण किया । 16 मानसून से निचले क्षेत्रो में जल भराव की समस्या हो जाती है जिसको लेकर निगम अमला लगातार नालो की सफाई कर रहा है इसी क्रम में आज वार्ड 26 मे कुण्डी मोहल्ले में नाले की सफाई जेसीबी लगा कर कराई गई। 17 श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा शनिवार को शंकर सिंग चौधरी के निज निवास में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया । गुप की नन्ही गायिका गुन्नू और मेघा उइके द्वारा हम कथा सुनाते राम सकल गुन धाम की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे । इस अवसर पर ग्रुप के शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,कैलाश उइके,प्रदीप भारती,राकेश चौधरी, मनोहर रघुवंशी, हर्षित साहू उपस्थित रहे और सभी जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की गई ।