1 पिछले 6 माह से पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि से दूसरे सामग्रियों के दाम भी बढ़ रहे थे। इससे लोगों का बजट बिगड़ गया है। इसमें खास बात यह है कि डीजल की कीमत अब पेट्रोल की कीमत के लगभग बराबर हो गई है। गौरतलब है कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की बात कही थी, और इसपर लगने वाले उपकर सेस को हटाने का निर्णय लिया गया था, इससे लोगों को उम्मीद थी कि पेट्रोल डीजल के दाम कम होंगे, लेकिन इनके दामों में कोई कमी नहीं हुई। 2 कलेक्टर दीपक आर्य ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाइन में 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होने काह कि लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाए । दो दिवस में समस्त लंबित शिकायतों की पुनः समीक्षा की जाएगी । लंबित शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। 3 कोरोना ने नेहरू स्पोर्टिंग क्लब की 42 साल पुरानी परंपरा को ब्रेक लगा दिया है। प्रतिवर्ष दिसंबर के अंत और जनवरी के प्रथम सप्ताह में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा स्व. नारायणसिंह की स्मृति में अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था लेकिन इस साल टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष एवं कलेक्टर दीपक आर्य और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक, महासचिव विजय वर्मा एवं क्लब के निर्णय के बाद इस साल यह प्रतियोगिता आयोजित होगी । 4 तिरोड़ी के गायत्री मंदिर में शुक्रवार को मोक्षदा एकादसी पर आदि शक्ति माँ गायत्री का तीसरा वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा। इसी क्रम में आज रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया । वहीं शुक्रवार सुबह रामचरित मानस पाठ का समापन एवं गायत्री हवन का कार्यक्रम सपन्न होगा गायत्री मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है 5 भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वी जन्मजयंती पर नगर भाजपा मंडल बालाघाट शुक्रवार को सुबह 11 बजे से स्थानीय भाजपा कार्यालय में सुसाशन दिवस के रूप में मनाएगा , नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया की इस दिन गरीब और बेसहारा लोगों के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैम्प लगाकर सभी लोगों को निरूशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए जाएँगे। इसके साथ ही बालाघाट नगर के स्ट्रीट वेंडरो, पथकर विक्रेताओंद्धके लिए कैम्प में ऑनलाइन फॉर्म भरकर उन्हें मिलने वाली 10 हजार रूपये की राशी का लाभ दिलाया जाएगा । 6. बालाघाट जिले में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है। 24 दिसम्बर तक जिले के 186 केन्द्रों पर 35 हजार 546 किसानों से 227 करोड़ 58 लाख 86 हजार 492 रुपये मूल्य की 12 लाख 18 हजार 354 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। अब तक किसानों को 76 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिले के सभी धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन के निर्देशों एवं नियमों के अनुसार किसानों से धान की खरीदी करें। 7 सरेखा रेल्वे फाटक के पास पेट्रोल पम्प के सामने एक ट्रक चालक ने बाईक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक सवार पिता-पुत्री सहित एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये। दोनों पिता-पुत्री को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया वहीं चुन्नीलाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि घायल नरबदा प्रसाद अपनी पुत्री का उपचार कराने बालाघाट आ रहा था इस दौरान यह हादसा घटित हुआ 8 बालाघाट जिले में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है। 24 दिसम्बर तक जिले के 186 केन्द्रों पर 35 हजार 546 किसानों से 227 करोड़ 58 लाख 86 हजार 492 रुपये मूल्य की 12 लाख 18 हजार 354 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। अब तक किसानों को 76 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिले के सभी धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन के निर्देशों एवं नियमों के अनुसार किसानों से धान की खरीदी करें। 9 बालाघाट जिले के 05 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 13 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 23 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2949 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2786 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 115 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 35 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 13 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।