क्षेत्रीय
22-May-2021

1 कहीं सस्ते के चक्कर में आपकी थाली में भी नकली और जहरीला घी तो नहीं पहुंच रहा? दरअसल, शहर के रांझी थाना अंतर्गत एक शख्स को नकली घी बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जब आरोपी के घर पर छापा मारा गया तो नकली घी बनाने का सामान देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। रांझी पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जी.पी. मैमोरियल स्कूल के पास रहने वाला दिनेश कुमार गुप्ता भारी मात्रा में घर पर नकली घी तैयार कर बेचता है।सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच, रांझी थाना व खाद्य निरीक्षक सारिका दीक्षित की संयुक्त टीम द्वारा बड़ा पत्थर रांझी निवासी दिनेश गुप्ता के घर दबिश दी गई। 2 घर वालों से विवाद के बाद एक महिला गुस्सा होकर सुसाइड करने तिलवारा पहुंच गई। छोटे पुल पर पहुंचने के बाद महिला का सुसाइड का इरादा बदल गया। वह बैठकर रोने लगी। यह देखकर लोगों को लगा कि वह सुसाइड करने वाली है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल-100 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को थाने ले गई। उसकी काउंसलिंग की। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया। इस घटना की खबर मिलते ही एफआरवी टीम के एसआई डीएस करवेती, आरक्षक महेश और उदय सिंह पायलट जितेंद्र चढ़ार के साथ मौके पर पहुंचे। महिला तिलवारा के छोटे पुल पर बैठी रो रही थी। एफआरवी के पुलिस कर्मियों ने महिला को समझा कर घाट पर लाए। 3 कटनी में सिविल लाइन क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने काफी मात्रा में दवाइयों का स्टॉक जब्त किया है। बगैर लायसेंस के घर पर दवाओं का स्टॉक कालाबाजरी कर मुनाफाखोरी के लिए रखा गया था। पुलिस ने घर से 1 लाख 80 हजार रुपए इंजेक्शन और टेबलेट जब्त कर आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फारेस्टर प्लेग्राउंड के पास सिविल लाइन निवासी जितेन्द्र कुमार गुप्ता (42) को रोका गया। उसके पास दवा से भरा एक कार्टून रखा हुआ था। दवाओं के संबंध में पूछे जाने पर जितेन्द्र द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही उसके पास दवा से संबंधित कोई दस्तावेज मिले। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा उसके घर में दबिश दी गई। जहां पर काफी मात्रा में दवाइयों से भरे कार्टून रखे हुए थे। 4 लॉकडाउन ने कोरोना संक्रमण को दो महीने की स्थिति में ला दिया है। जब कोरोना 150 से नीचे था। 21 मई को जिले में कुल 136 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 552 लोग स्वस्थ हुए। जिले की पॉजिटिविटी रेट 2.68 प्रतिशत आ गया है। उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह से लोगों को लॉकडाउन के कड़े प्रावधानों से कुछ छूट मिलेगी। हालांकि वैक्सीनेशन में लापरवाही भारी पड़ सकती है। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़े में कुल पांच हजार 72 सैम्पलों की रिपोर्ट जारी किया गया। 136 नए संक्रमितों के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 48 हजार 791 हो गई है। वहीं 552 लोग स्वस्थ हुए। 5 राज्य शासन ने नगर निगम को मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि में से 29 करोड़ रुपए का स्ट्रीट लाइट और अन्य बिजली का 3 महीने का बिल चुका दिया है,जिसके कारण इस महीने नगर निगम को वेतन भुगतान के लाले पड़े हुए हैं। 20 तारीख गुजर चुकी है और अभी तक नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। नगर निगम को बिजली बिल के रूप में जो राशि विद्युत मंडल का े चुकानी थी वह नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से सीधे कटौती करके विद्युत मंडल को दे दी है। इसके बाद जो राशि ननि को मिली है उससे वेतन भुगतान का छोटा हिस्सा भी नहीं चुक पा रहा है। कर्मचारी हर दिन राह तक रहे हैं कि शायद अब नगर निगम वेतन दे मगर उन्हें हर दिन निराशा मिल रही है। 6 महामारी कोरोना को देखते हुये प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त कोरोना प्रभारी मंत्री व प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया आज जिले के प्रवास पर पहुंचे जहां पर सर्वप्रथम जबलपुर तहसील कार्यालय में पनागर और जबलपुर ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे कोरोना रोकथाम के कार्यक्रम की समीक्षा की.. इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा..पूर्व मंत्री उमंग सिंघार वाले कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुये भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस का ट्रेंड ही ये रहा है फिर चाहे मामला सरला मिश्रा हत्याकाण्ड का हो या नैना साहनी का, या फिर हेमंत कटारे का.. सभी मामलों में कांग्रेस का स्टेण्ड एक ही रहा है... उमंग सिंघार का पहले ट्रेंड देख लो.. उन्होंने कमलनाथ से कहा कि हनीट्रेप का मामला जल्द मीडिया के सामने लाया जाये.. हम तो चाहते हैं कि व्हाइट कॉलर वाले जेल जायें.. जो इस प्रकार के कृत्य में लिप्त हैं किन्तु इस प्रकार की धमकी देकर वह ब्लैकमेल नहीं कर सकते.. कानून अपना काम कर रहा है.. उन्होंने नकली रेमडेसिविर मामले में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि ऐंसे नरपिशाचों को बक्सा नहीं जायेगा । 7 जबलपुर में एक महिला पिछले कई महीने से सहारा इंडिया परिवार के आफिस का चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी आफिस प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है। दरसल राजकुमारी पटेल नामक महिला का कहना है की उसकी सास ने जमीन बेचकर 2 लाख रुपये सहारा इंडिया परिवार में जमा कराये थे। जमा किये गए का जुलाई 2020 को 5 लाख 40 हजार रुपये मिलना था जो अभी तक नहीं मिल पा रहा है। 8 जबलपुर के अधारताल थाना पुलिस ने एक अनोखी पहल करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। और जिसने भी पुलिस के इस रवैये को देखा तारीफ किये बिना रह न सका। दरअसल बात यह है कि थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा और उनकी टीम ने सड़कों में घूम रहे अनाथ और खानाबदोश परिवार के बच्चों को दूध ब्रेड और भोजन सामग्री देने का जिम्मा उठाया है। शहर इन दिनों कोरोना कर्फ्यू के दौर से गुजर रहा है। जिसने शहर के पहिये थाम दिए है। ऐसे में इसका सबसे गहरा असर रोजाना मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले खानाबदोश परिवारों पर पड़ा है। इस लॉक डाउन के बीच गरीब परिवार के बच्चे भूख और बेबसी का शिकार हो रहे है। लिहाजा अधारताल पुलिस ने इन परिवारों को राहत की सौगात देते हुए। खाद्य सामग्री एवं बच्चों के लिए दूध ब्रेड की व्यवस्था कराई है। पुलिस कर्मियों के हाथों में अपने पसंदीदा नाश्ते को देख बच्चों के चहरे खिल उठे। 9 प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी आईजी, एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक ली... इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पुलिस के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और इस संबंध में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं... डीजीपी विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए और इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पुलिस हेड क्वार्टर से संपर्क किया जाए.. 10 रांझी थाना एसआई आरडी बर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुंडीटोरिया में रहने वाला नरेश वंसकार अवैध शराब तस्करी में लिप्त है जो अवैध रूप से लॉक डॉउन में शराब का विक्रय कर रहा है,,,वही सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुए स्थान मुंडीटोरिया सामुदायिक भवन के पीछे नरेश वंशकार के घर दबिश दी गयी जहा तलाशी लेने पर नरेश वंशकार के बाउंड्रीवाल के अंदर 2 जैरीकेंन में 60 ली अवैध कच्ची शराब पाई गई जिसे जब्त करते हुए आरोपी नरेश वांस्कार को घर से गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया,,, बाइट-आरडी रघुवंशी--एसआई रांझी


खबरें और भी हैं