टाइफाइड बता कोरोना का इलाज कर रहा क्लीनिक सील 1 जून से बालाघाट होगा अनलॉक , क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया गया निर्णय पात्रता पर्ची नहीं बनने से निरूशुल्क अनाज से वंचित हितग्राही, पोर्टल बंद होने से हो रही परेशानी 1 लांजी अन्तर्गत सालेटेकरी मार्ग पर स्थित बनौठे क्लिनिक को तहसीलदार मार्को के द्वारा एसडीएम रवीन्द्र परमार के आदेशों के आधार पर सीलबंद कार्यवाही की गई है। आपको बता दें कि विगत कई दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि लांजी सालेटेकरी मार्ग पर स्थित बनौठे क्लिनिक मे डॉ बनौठे के द्वारा मरिजों की पैथोलॉजी जांच कर टायफाईड बताकर कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा था, तथा मरीजों की हालत बिगड़ने पर मरीज गंभीर स्थिति में कोविड सेन्टर लांजी पंहुच रहे थे। जिसके चलते मरीजों की मृत्यू भी हुई। इन्ही सभी शिकायतों को ध्यान मे रखते हुये एसडीएम रवीन्द्र परमार के द्वारा बनौठे क्लिनिक सील करने के आदेश दिये गये थे। 2 प्रदेश आयुष राज्य मंत्री और बालाघाट और सिवनी जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले में आगामी 1 जून से अनलाक की प्रक्रिया प्रारंभ करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस दौरान मंत्री कावरे ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए लागू जनता कफ्र्यू का पालन करने में आमजन के साथ ही व्यपारियों एवं समाज के हर वर्ग ने अपना सहयोग दिया है। इसी का परिणाम है कि हम अपने जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में सफल हुए हैं और आगामी 1 जून से अनलाक की प्रक्रिया प्रारंभ करने की स्थिति में आये है। शुरु में 1 से 15 जून के लिए अनलाक किया जायेगा और उसके परिणामों को देखने के बाद अनलाक को आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। वही उन्होने यह भी कहा कि हम सभी मिलकर निर्माण कार्य में आने वाले श्रमिकों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। 3 कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते काम धंधा बंद होने से लोगों को हो रही आर्थिक परेशानी के चलते मध्यप्रदेश शासन द्वारा बिना पात्रता पर्ची वाले जरूरतमंदों के लिये अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की जा रही है। जिन्हें प्रति सदस्य 5 किलो अनाज के हिसाब से 3 माह का निरूशुल्क अनाज वितरण किया जाएगा। लेकिन नपा में गरीब पात्र परिवार जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है उनके द्वारा अस्थाई पात्रता पर्ची के लिये फार्म भरकर जमा किया गया है। लेकिन एक सप्ताह से अधिक हो जाने के बाद भी पात्रता पर्ची नहीं मिल पाई है। पर्ची के लिये हितग्राही नपा के चक्कर लगा रहे है। पर्ची जारी नहीं होने से उन्हें इस कोरोना महामारी में शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मामले में नपा का कहना है कि पोर्टल बंद हो जाने से भी पर्ची बनाने में दिक्कत हो रही है। समय पर पात्रता पर्ची नहीं मिलने से हितग्राहियों सहित वार्ड पार्षदों ने नाराजगी जताते हुये शीघ्र पोर्टल चालू कर पात्रत्रा पर्ची वितरण करने शासन से मांग की है। 4 वारासिवनी में बालाघाट मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना थाना में मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक खापा निवासी महेन्द्र पटले का शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया। बताया गया कि महेन्द्र की बाईक का स्टैण्ड खुला हुआ था जिससे स्टैण्ड टकराने से बाईक अनियंत्रित हो गई जिससे सामने से आ रहे चै पहिया वाहन की चपेट में आ गया। वाहन चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पतासाजी की जा रही है। 5 कलेक्टर दीपक आर्य के दिशानिर्देशों के अनुरूप बैंक कर्मियों के लिए जिला स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन उत्कृष्ठ विद्यालय बालाघाट के परिसर मे आयोजित किया गया, इस शिविर मे बालाघाट शहर और आसपास की शाखाओ मे कार्यरत शासकीय बैंक, निजि बैंक, सहकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी, बैंक मित्र एव उनके परिवार के145 सदस्यो को टीका लगाया गया