1 धोखाधड़ी के आरोपी को धमका कर 28.70 लाख की रिश्वत लेने के मामले में स्टेट साइबर सेल के छह अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है। तीन मुख्य आरोपी जहां नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वहीं, थाने में पदस्थ महिला एसआई और हटा दिए गए टीआई व एसपी की भूमिका होने का भी खुलासा हुआ है। महिला एसआई ने करनाल की बजाय नोएडा पहुंच कर जहां रिश्वत के तीन लाख रुपए लिए थे। वहीं, जबलपुर में बैठे टीआई अपने एक अलग नंबर से खुद और एसपी से नोएडा गई टीम के लगातार संपर्क में थे। इस नंबर की रिकॉर्डिंग और डाटा इस जांच रिपोर्ट में लगाई गई है। जांच अधिकारी स्टेट साइबर सेल भोपाल के एसपी गुरुकरन सिंह ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट एडीजी को सौंप दी थी। एडीजी ने ये रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दी है। अब सभी छह अधिकारी व कर्मी पर आगे की कार्रवाई का निर्णय गृह विभाग लेगा। मामले में जहां नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार एसआई पंकज साहू, राशिद परवेज खान व आरक्षक आसिफ अली को निलंबित किया जा चुका था। वहीं, अब तीनों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 2 भले ही वर्ष 2020 कोरोना के साए में गुजरा लेकिन शहर वासियों में नए वर्ष 2021 के आगमन को लेकर उत्साह नजऱ आया। बीते वर्ष 2020 के तमाम गमों को भूल कर एक बार फिर संस्कारधानी ने नए साल का स्वागत जश्न के साथ किया, हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए वर्ष पर बड़े आयोजन नही हुए, लेकिन शहर के कुछ चुनिंदा होटलों ने नए साल को लेकर आयोजन किए। नए वर्ष की नाच गाकर खुशियां मनाई। और ईश्वर से प्रार्थना की के करोना महामारी पूरे देश से समाप्त हो जाए और एक दूसरे को बधाइयां दी 3 . अकेले जबलपुर में 11 करोड़ की ठगी चिटफंड कंपनियों से कितनी वसूली हुई इसका जबाव स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 4 जनवरी को कलेक्टर से मांगेंगे। मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसने के निर्देश कलेक्टर और संभागायुक्त को दिये थे। एसपी को यही निर्देश दिया गया था। कलेक्टर कार्यालय से मंत्रालय पहुंची जानकारी के मुताबिक जिले में पिछले 6 साल में हजारों बेरोजगारों से 11 करोड़ रुपए की ठगी हो चुकी है। इसमें से एक जबलपुर बुक पब्लिकेशन नाम से चिटफंड कंपनी खोलकर जालसाजों ने जिले के 20 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया है। संभाग में चिटफंड कंपनियों का जाल कितना बड़ा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल जबलपुर में पुलिस ने फर्जी तरीके से कारोबार करने वाली 30 कंपनियों की जानकारी जुटाई है। 4 वेटरनरी कॉलेज में रविवार को हुए बवाल के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा पैटर्न बदल दिया है। अब सारी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इस बीच प्रशासन छात्रों से हॉस्टल भी खाली करवाना शुरू कर दिया है। साफ किया है कि कोई छात्र हॉस्टल में नहीं रहेगा। विद्यार्थी घर से या शहर में रूम लेकर रहेंगे और ऑनलाइन परीक्षा देंगे। गौरतलब है कि गत रविवार की रात वेटरनरी कॉलेज के बाहर सांसद के भतीजे और वेटरनरी डॉक्टर के बीच हुए विवाद के दौरान विद्यार्थियों की झड़प हो गई थी। उसके बाद पुलिस छात्रावास में रह रहे सभी 82 विद्यार्थियों को उठाकर थाने ले आई और रातभर यहां रखने के बाद सुबह छोड़ा। अगले ही दिन विद्यार्थियों ने छात्रावास छोडऩा शुरू कर दिया और मंगलवार को गेट पर ताला लगा दिया गया। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में निर्णय किया कि पीजी के विद्यार्थियों की जो परीक्षा 8 जनवरी से ऑफलाइन होनी थी वो अब ऑनलाइन होगी 5. विरोध का असर, रात होते-होते निगमायुक्त ने बदला निर्णय नगर निगम द्वारा शहर के तीन प्रमुख उद्यानों में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों से शुल्क वसूली के निर्णय का विरोध देख गुरूवार रात होते-होते निगमायुक्त ने आदेश वापस ले लिया। 300 रुपए मासिक पास बनवाने के तुगलकी निर्णय पर गुरुवार को बीजेपी व कांग्रेस ने एक सुर में विरोध किया था। बीजेपी नेताओं ने जहां भंवरताल में प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस विधायक की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारियों ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आदेश वापस लेने की मांग की थी। निकाय चुनाव से पहले शुल्क को लेकर जिस तरह से शहरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा था। दोनों ही पार्टियों को लग रहा था कि विरोध नहीं किया, तो चुनाव में नुकसान हो सकता है। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने शुक्रवार को आमरण अनशन तक की चेतावनी दे दी थी 6. धान खरीदी में गड़बड़ी करने पर चार को नोटिस जारी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में किए जा रहे गोलमाल को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर पनागर कृषि उपज मंडी स्थित धान खरीदी केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पनागर कृषि उपज मंडी स्थित धान खरीदी केंद्र में गत दिवस कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए खरीदी केन्द्र का संचालन कर रही वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति के प्रशासक, सहायक समिति प्रबंधक, खरीदी केन्द्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चारों को नोटिस का जवाब तीन दिवस के भीतर देने के निर्देश दिये गये हैं तथा संतोषजनक जवाब न मिलने पर सेवाएं समाप्त करने, समिति को काली सूची में डालने तथा एफआआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। 7 जिले में पिछले चार दिनों से बादल आसमान में बने हुए हैं। इसकी वजह से आज सुबह जहां धुंध व कोहरे ने नव वर्ष का स्वागत किया। वहीं बादलों के चलते ठंड से हल्की राहत रही। मौसम विभाग का दावा है कि शनिवार से बादल और गहरा होगा। संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। इसी के साथ अधिकतम और न्यूनतम पारा भी ऊपर चढ़ेगा। 8 प्रदेश की तीनों बिजली कंपनिया जबर्दस्त घाटे में चल रही हैं। तीनों कंपनियों में जबलपुर रीजन में काम करने वाले मध्य पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी सर्वाधिक घाटे में है। घाटे में चल रही बिजली कंपनियों ने करोड़ो रूपये की रकम एनपीए (डूबत खाते ) में डाल दी है। बिजली कंपनियेां ने जितनी रकम डूबत खाते में डाली है उतनी रकम कुल राजस्व का दस प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा है। रकम को डूबत खाते में डालने का जो प्रावधान टेरिफ अधिनियम के तहत है उसके अनुसार कुल राजस्व का 1 प्रतिशत हिस्सा ही डूबत खाते में डालने की अनुमति है पर तीनों कंपनियों ने इस प्रावधान के विपरीत कुल राजस्व का दस प्रतिशत से अधिक हिस्सा डूबत खाते में डाल दिया है। 9 रेत का अवैध परिवहन करते छोटा डम्फर जप्त मझौली तहसील के ग्राम बुडरई में राजस्व विभाग के अमले ने रेत का अवैध परिवहन करते छोटा डम्फर को जप्त किया है। तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले के मुताबिक रेत के अवैध परिवहन के मामले में जप्त किया गया ..पूछताछ में ड्राइवर रज्जन चैधरी ने बताया कि वाहन को जीतेन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा विकास साहू से किराये पर लिया गया था। वाहन से रेत हिरन नदी के टिकुरीघाट से भरकर लाई जा रही थी। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 38 व्यक्ति डिस्चार्ज कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 31 दिसम्बर को 38 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 833 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 22 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 38 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 836 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.50 प्रतिशत हो गया है ।