मुख्यमंत्री ने किया सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डीएलएफ फाउंडेशन ने जिला चिकित्सालय को सिटी स्कैन मशीन भेंट की जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे डीएलएफ फाउंडेशन ने दो करोड़ रुपए की लागत से अति आधुनिक सिटी स्कैन मशीन उप जिला चिकित्सालय मसूरी को भेंट की इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मसूरी के साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह बहुत उपयोगी साबित होगी -गंगोत्री और यमुनोत्री 3 मई को और 6 मई को केदारनाथ के कपाट दर्शन के लिए खुल जाएंगे। वहीं 8 मई को बद्रीनाथ मंदिर दर्शन के लिए देश विदेश के लोगों के लिए खुल जाएंगे.केदार नाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग भी जोर शोर से शुरू हो चुकी है, जिसको देखकर लग रहा है कि इस साल चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की सँख्या में इजाफा होगा इसके लिए प्रशासन अब पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है. हल्द्वानी में रेलवे अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, जिसको लेकर रेलवे विभाग ने नैनीताल जिला प्रशासन के साथ बीते दिनों पहले एक बैठक भी की है। ऐसे में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए फोर्स और अधिकारियों की तैनाती के साथ ही रेलवे के प्लान को जिला प्रशासन को देना है। सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के मामले पर सुनवाई की। जिसमें लगभग 6 दर्जन से अधिक नोकरी कर रहे आंदोलन कारियों पर नोकरी का खतरा मंडराने वाला है। किच्छा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में विगत दिनों कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर हुए हमले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य फरार चल रहा है। वही दूसरी ओर आरोपी पुलिस के सामने ही अपना परिचय देते हुए नजर आ रहे है। जिसको लेकर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की गई उत्तराखंड वह अन्य चार राज्यों में से है जहा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस एक बार फिर अपने आप सबको मजबूती देने का काम कर रही है इसी क्रम में कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर जागरूक है और उत्तराखंड में आगामी चुनाव को लेकर भी कार्य कर रही है इसी के चलते कांग्रेस अपने सदस्य बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान की तरफ एक बार फिर अपना रुख कर रही है देहरादून के होटल मधुबन में एक कार्यक्रम में देहरादून की प्रसिद्ध कवियत्री डा इंदु अग्रवाल जी की पुस्तक अंतर्मन से का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिन्मयानंद मुनि जी महाराज रहे , महाराज के द्वारा लेखक की कृति की भूरी भूरी प्रशंसा की गई , पुस्तक में नारी विमर्श, जीवन दर्शन के संबंध मे कविताएं हैं।