क्षेत्रीय
15-May-2021

पुलिस को देखते ही दूल्हे को छोड़कर भागे बाराती..! 1 कोरोना संकटकाल के बीच कुछ लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शादी कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से निपटा रहा है तो कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे है, ऐसा ही एक मामला पाटन के ग्राम कोनीकला में सामने आया, जहां पर कोविड 19 के नियमों की अनदेखी कर बारात निकाली जा रही थी, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिसे देख दूल्हा को छोड़कर बारातियों में भगदड़ मच गई. पुलिस के अनुसार पाटन के ग्राम कोनीकला निवासी धनपत अहिरवार को पूर्व में नोटिस देकर पुत्र सतीश की शादी निरस्त करने के लिए सूचित किया गया था, इसके बाद भी धनपत अहिरवार बीती रात सतीष की बारात लेकर निकला, जिसमें रिश्तेदार, परिचित व गांव के कई लोग एकत्र हुए, बारात गांव से निकल रही थी, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, पुलिस को देखते ही बारात में शामिल ग्रामीणों में भगदड़ मच गई, देखते ही देखते दूल्हा को छोड़कर सारे लोग गायब हो गए। 2 आयुष्मान योजना लागू नहीं करने पर 6 निजी अस्पतालों की कोविड अनुमति निरस्त कर दी गई। इन अस्पतालों में मेडिसिटी, शिव सागर, आकांक्षा, ट्रू केयर, नर्मदा और शुभम अस्पताल शामिल हैं। सीएमएचओ ने नोटिस जारी कर इन अस्पतालों को कोविड-19 अस्पतालों की सूची से बाहर कर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार के आदेश पर सभी निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से संबद्ध किया जाना है। इसके लिए सभी अस्पतालों को पंजीयन के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद उपरोक्त अस्पतालों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। 3 जबलपुर में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है यही वजह है कि आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शहर के सभी वरिष्ठ चिकित्सकों के बीच बैठक का आयोजन किया। बैठक के जरिए चिकित्सक और जिला प्रशासन के बीच चर्चा के जरिए इस गंभीर बीमारी के इलाज के साथ इसके संक्रमण को कैसे रोका जाए इस विषय पर मंथन किया गया। 4 हाई कोर्ट ने पुलिस से बंधक युवती के सबंध में रिपोर्ट तलब की है। इसी के साथ मामले की अगली सुनवाई 14 जून को निर्धारित कर दी है। न्यायमूर्ति संजय द्विेदी की एकलपीठ के समक्ष मामला सुनवाई के लिए लगा। इस दौरान बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाकर्ता लांजी, बालाघाट निवासी गुलाब बोमराडे की ओर से अधिवक्ता सुप्रिया सिंह ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता की पुत्री लापता हो गई थी। लिहाजा, पुलिस में रिपोर्ट की। पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दी। इस प्रक्रिया में पुलिस अकोला, महाराष्ट्र पहुंची, जहां से लापता युवती मिल गई। जिसके बाद उसका बयान दर्ज किया गया। अपने बयान में युवती ने साफ किया कि उसने अपनी मर्जी से युवक के साथ विवाह किया है और उसी के साथ रहना चाहती है। इस बयान के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर ली। अब याचिकाकर्ता के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री से उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। जिस युवक से विवाह की बात सामने आई है, वह और उसके परिवार वाले युवती को बंधक बनाकर रखे हुए हैं। लिहाजा, हाई कोर्ट दिशा-निर्देश जारी करे। हाई कोर्ट ने पूरा मामला समझने के बाद पुलिस को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए। 5 4 राज्यों के लिए बस सेवा अब 23 मई तक बंद ही रहेंगी। प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है। इससे पहले इन पर 15 मई तक रोक थी। इसके लिए विभाग ने शनिवार को नए आदेश जारी कर दिए। इसमें कहा गया है, अब 23 मई तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। 6 जबलपुर-कटनी हाइवे पर बहदन के पास शनिवार सुबह 7 बजे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद रोड पर प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियां फैल गईं। जैसे ही, इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी, वे मौके पर मछलियां लूटने पहुंच गए। सूचना पर भेड़ाघाट और संजीवनी नगर थाने का बल लगाना पड़ा। क्रेन बुलाकर ट्रक को रोड से हटाया गया। वहीं, मछलियां को फिशरी विभाग के सुपुर्द किया गया। 7 वाहन में बैठे-बैठे टीके लगवाएं और घर जाएं। जिले में पहली बार चार केंद्रों में ड्राइव रन टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इस तरह शनिवार को शहर के 43 केंद्रों में कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। ड्राइव इन रन केंद्रों में विजयनगर जबलपुर हॉस्पिटल, पेंटीनाका, कटनी नागपुर बायपास क्रिकेट ग्राउंड एमएम इंटरनेशनल स्कूल तथा पाटन बायपास ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज शामिल है। बताया जाता है कि टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ड्राइव रन टीकाकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भोपाल और इंदौर में टीकाकरण के लिये यह प्रयोग शुरू किया जा चुका है। इस प्रयोग को वहाँ मिल रही सफलता के बाद जबलपुर में भी वैक्सीन ऑन व्हील शुरू किये जाने की मांग उठ रही थी जो अब पूरी हो गई है। 8 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की सेवा को निरंतर जारी रखने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने हेल्थ ऑफिसर्स को निर्देश दिया है कि वे सर्टिफिकेट कोर्स के संबंध में नेशनल हेल्थ मिशन की डायरेक्टर के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करें, छह सप्ताह में अभ्यावेदन का निराकरण किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 21 जून को निर्धारित की गई है। 9 आईआरटीसी ने वर्क फ्राम होम करने वालों को केरल में एक विशेष ऑफर लांच किया है। इसमें वर्क फ्रॉम होटल नाम दिया गया है। इसमें यात्री के लिए यात्रा बीमा, वाई फाई सहित और भी आकर्षक सुविधाएं दी जाएंगी। होटल के कमरों में एक अलग तरह का ताजा और आरामदायक माहौल के साथ कार्य करने वालों के लिए यह विशेष पैकेज लांच किया है। पैकेज की अवधि न्यूनतम 5 रातों के लिए होगी, जिसे बढाया जा सकता है। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के अनुसार अन्य स्थानों के लिए भी इसी तरह के पैकेज तैयार करने का प्रयास किए जा रहे हैं। 10 कोरोना के दूसरी लहर में जेल बंदियों को संक्रमण से बचाने के लिए हाईकोर्ट ने बड़ा निर्णय लिया है। हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन से सजायाफ्ता बंदियों को 90 दिन के पैरोल पर छोडऩे का विचार करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट का कहना है कि जेलों में 30,982 विचाराधीन कैदी हैं। कोरोना संकट में जेल में रहना, खतरनाक साबित हो सकता हैं। जमानत बांड भरवा का पैरोल पर छोड़ा जाए।


खबरें और भी हैं