क्षेत्रीय
14-Jan-2021

सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रोजेक्ट के तहत अडानी ग्रुप अनूपपुर जिले में घरेलु गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया है ... जिला मुख्यालय की सीमा में बरबसपुर में तीव्र गति से गैस पाइप लाइन डाली जा रही है.. इस काम के लिए  पी डब्ल्यू डी के कार्यपालन यंत्री ने जो परमिशन दी है... उसकी पहली ही शर्त का अडानी ग्रुप खुले आम उल्लंघन कर रहा है.. जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है... बाइट:- रमेश सिंह महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी बाइट:- सतेंद्र सिंह स्थानीय नागरिक ग्राम पंचायत बरबस पुर जिला अनूपपुर  वहीं, इस मामले में अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रशांत कुमार जवाब देने से बचते रहे विसुअल:- सवालो से बचते प्रोजेक्ट इंचार्ज  लेकिन अडानी ग्रुप में काम को करने वाले प्रोजेक्ट वेंडर ध्रुव कुमार का कहना है कि उनके पास अनुमति है.. बाइट;- ध्रुव कुमार प्रोजेक्ट वेन्द्र अडानी ग्रुप अनूपपुर  वहीं इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी कार्य़वाही करने की बात कह रहे हैं... बाइट:- अनिल मिश्रा कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग अनूपपुर


खबरें और भी हैं