क्षेत्रीय
12-Mar-2021

1 राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की धमक आगामी 15 मार्च को संस्कारधानी में भी महसूस की जाएगी। किसान नेता राकेश टिकैत 15 मार्च को पनागर में आयेाजित की जा रही किसान पंचायत में शामिल होंगे। किसान पंचायत के बारे कांग्रेस नेता सम्मति सैनी ने आज एक पत्रकारवार्ता में विस्तार से सारी जानकारी दी और बताया कि किसान पंचायत में रिकार्ड संख्या में किसान उपस्थित होंगे और मोदी सरकार द्वारा पारित किये गये तीन काले कानूनों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। 2 स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना के आगामी 15 मार्च को शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये किया जा रहा है। कैरियर मार्गदर्शन मेले में संबंध में आज एक पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई है। मेले के दौरान कई नामी कंपनियां शामिल होंगी। पंजीयन का कार्य ऑन लाइन करने हेतु लिंक जारी की गई है। कोरोना के बीच यह कालेज स्तर पर यह पहला मेला है। प्रदेश में कुल दस शासकीय कालेजों में ऐसे मेले आयेाजित किये जा रहे हैं। 3 जबलपुर में झूठी शान में प्रेम कहानी का दुखद अंत कर दिया गया। युवती के भाई ने जीजा की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। उसका सिर बोरी में भरकर बाइक से 7 किलोमीटर दूर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। इधर, कुछ देर बाद ही मायके में रह रही उसकी बहन पंखे से फंदे में लटकी मिली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो चुका है कि युवती ने आत्महत्या की है। 4 हरियाणा के कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा महिलाओं के अपमान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जबलपुर महानगर द्वारा कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया,इस दौरान कई भाजपा महिला कार्यकर्ता उपास्थित थी,प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीक के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया इस दौरन उन्हें रोकने के लिए बलदेवबाग में भारी पुलिस बल तैनात रहा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीक ने निशाना साधा 5 एनसीसी के छात्रों ने आज एक विशेष योजना के तहत शहर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं की रोटरी में साफ सफाई का अभियान चलाया। इस अभियान में एनसीसी की छात्रा यूनिट में हाथ में झाडू लेकर रोटरियों की सफाई करने में छात्रों का हाथ बटाया। अभियान में शामिल होने वाले एनसीसी के छात्र और छात्राओं ने गजब का उत्साह दिखाकर यह बताया कि समस्या चाहे जो भी सामने आये एनसीसी के कैडेट उसका सामना करने के लिये हमेशा तैयार हैं। 6 लंबे इंतजार के बाद जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज परियोजना शुरू हो गई है। पिछले दो माह में ही इस मार्ग में 3 गाड़ी दौडने लगीं लेकिन घंसौर स्टेशन में इनमें से एक भी ट्रेन का स्टापेज नहीं है। स्थिति यह है कि जबलपुर से शुरू होकर ट्रेन सीधी नैनपुर में रुक रहीं हैं जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जबलपुर से गोंदिया के बीच ब्राडगेज लाइन में ट्रेन शुरू होने को लेकर जनता में काफी उत्साह था। 7 शहर में एक और दो रुपए के सिक्के व्यापारियों द्वारा नहीं लिए जा रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक शहर के बाजारों में 4 करोड़ रुपए की चिल्लर है, जो जबरन चलन से बाहर की जा रही है। इससे ये पैसा जाम हो गया है। भारतीय मुद्रा का इस हद तक अपमान के बावजूद जिम्मेदार अफसर मौन हैं। एक और दो रुपए के सिक्कों का बाजार में लेन-देन बंद करने के लिए व्यापारी और दुकानदार, ग्राहक और बैंकों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 8 नगर निगम की आर्थिक स्थिति का रोना पता नहीं कब तक चलेगा। साल भर से कोई भी नया काम तो शुरू नहीं किया गया है,जिन कामों के टेंडर हो चुके थे और काम शुरू हो गए थे ऐसे 5 प्रोजेक्ट भी थम गए हैं। इनमें 612 करोड़ की पीएम आवास योजना के तहत बहुमंजिला आवास के काम सहित अकेले ग्वारीघाट भटौली क्षेत्र में होने वाले 5 मुख्य प्रोजेक्ट हैं। विगत वर्ष मार्च से शुरू हुए कोरोना संकट के बाद से शहर में कहीं भी विकास कार्य के नाम पर नगर निगम ने एक नाली तक नहीं बनाई है। जहां तक बड़े प्रोजेक्टों की बात है तो चंद प्रोजेक्ट के अलावा ज्यादातर बंद पड़े हुए हैं। सीवर लाइन का काम जिस गतिसे चल रहा है वह शहर के नागरिक देख ही रहे हैं,इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाए जा रहे फ्लाई ओवर के लिए और खुदाई व रोड ब्लाक होने लगी है जिससे नागरिकों की परेशानियों का अंत ही नजर नहीं आ रहा है। 9 कोरोना संक्रमण के चलते लंबे लॉकडाउन के बीच खाने के तेल दाल-चावल एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के घटते-बढ़ते दाम के बाद पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है और अब बारी है दूध की। जिले के दूध विक्रेताओं ने आगामी 1 अप्रेल से दूध के दाम 60 रूपये प्रति लीटर करने की तैयारी कर ली है। वर्तमान में दूध 56 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूध के दाम में 4 रूपये प्रति लीटर का इजाफा करने के लिये लंबे समय से तैयारी चल रही है। यह स्थिति तब है जबकि जिले में दूध का बंपर उत्पादन होता है।


खबरें और भी हैं