क्षेत्रीय
06-Jan-2021

1 दिन दहाडे ही एटीएम से पैसे निकालने की कोशिस की जा रही थी जिसका समय से पता चलने पर पुलिस तो पहुंची ही, स्थानीय लोगों ने भी आड़े हाथों लिया। सोसल मीडिया में वायरल वीडियों की माने तो स्थानीय वर्मन के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लाट के गेट के सामने एसबीआई के एटीएम के नटबोल्ट खोलकर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। सूत्रों की माने तो इन चोरों का एक ग्रुप सक्रिय है जो इसी समय नागपुर रोड के भी एक एटीएम मे हाथ साफ करने में लगा था।हालांकि दोनों ही जगह चोर सफल नहीं हो सके है 2 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 5 व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं तथा अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर 2 217 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि आज 7 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुशील राठी ने बताया कि जिले में जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 2 हजार 341 व्यक्तियों में से 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2 हजार 217 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 81 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। 3 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज जिले की तीन जनपद पंचायतों बिछुआ चैरई और छिन्दवाड़ा मुख्यालय पर ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । समीक्षा के दौरान मनरेगा में लक्ष्य के अनुरूप लेबर बजट में प्रगति नहीं पाये जाने और समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर कलेक्टर ने संबंधित सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों पर कड़ी नाराजगी व्यक्ति की। साथ ही इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित सचिवों की वेतन वृध्दि रोकने और लापरवाह ग्राम रोजगार सहायकों ;जीआरएस के 15- 15 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए। 4 छिंदवाड़ा जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है।क्योंकि 6 जनवरी 1921 को  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पहली बार छिन्दवाड़ा आये थे जिसको लेकर आज 100 वर्ष होने पर विशेष आवरण  का विमोचन किया गया। विमोचन के दौरान भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू, कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, तहसीलदार महेश अग्रवाल ,अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, गाँधीगंज व्यापारी मंडल अध्यक्ष महेश चांडक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 5 एक तरफ टीएल की बैठक में क र्मचारियों की उपस्थित साढ़े दस बजे सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर जारी कर रहे थे तो दूसरी तरफ टीएल से जब उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अपने विभाग पहुंचे तो वहां ं 32 में से 05 कर्मचारिया अनुपस्थित मिले। जिस पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक एचजीएस पक्षवार ने कलेक्टर के निर्देशानुसार समय पर मौजूद नहीं रहने वाले पंाचों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट दिया गया। 6 जुन्नारदेव नगर के मुख्य प्रवेश मार्ग में स्थित रेलवे गेट के सामने सड़क पर डिवाइडर नहीं होने से हमेशा जाम की स्थिति निर्मित होती है स गेट खुलने के बाद दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों से भी आवागमन बाधित हो जाता है स इस स्थान पर ट्रैफिक पुलिस की गैर मौजूदगी से समस्या उत्पन्न हो रही है स इमरजेंसी  के समय जनता  परेशान होती है स क्षेत्र की जनता यहां ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करती हैस अपने साइड में वाहन खड़े ना करने से सभी को असुविधा का सामना करना पड़ता है 7 जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज तहसीलदार महेश अग्रवाल द्वारा पटवारियों की नियमित समीक्षा बैठक ली जिसमें उंन्होने द्वारा महेश अग्रवाल लंबित टेक्स , जलकर की जल्द से जल्द वसूली करने के आदेश दिए। उंन्होने जनता से भी टेक्स चुकाने की अपील की 8 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का स्वनिधि संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरपालिका जुन्नारदेव के कार्यालय में किया गया द्य इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येंद्र सालेवार उपयंत्री देवेंद्र डेहरिया रामता शर्मा, पार्षद शरद कुरोलिया नगर पालिका कर्मचारी मधु सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था द्य ब्रेक 9 सहकारिता समिति के कर्मचारियों द्वारा अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से समिति कर्मचारियों के सभी पदों का कैडर बनाए जाने, पीडीएस खाद्यान्न कटौती,समिति आपरेटरों को कलेक्टर वेतनमान दिए जाने संबंधी सहित कई मांगे शामिल रहीं। 10 नोनिया करबल में नीरज ब्रम्हवंशी एवं मित्रमंडल द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोंगो ने लाभ प्राप्त किया। 11 बीआरसी के प्रतिवेदन पर फ़ोटो एडिटिंग करके सर्व शिक्षा अभियान को जमा करने वाले 3 शिक्षकों पर कॉरवाई की गई।सहायक आयुक्त एन एस बरकड़े ने बताया कि शाला की साफ सफाई से जुड़े फ़ोटो एडिट करने के सत्यापन के बाद ऊकत तीनों शिक्षको को निलंबित कर दिया गया। 12 भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना के द्वारा ब्लड दान किया गया । एक बच्ची को सिकल सेल की प्रॉब्लम है जिसके लिए बच्ची को व्$ ब्लड की जरूरत थी। सुनील असराटी द्वारा सोशल ग्रुपो में जानकारी देने के बाद संजय ने रक्तदान कर बच्ची के जीवन की सुरक्षा की। 13 जंन जागरूकता कार्यक्रम मोहखेड़ विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कुंडई में स्वयं सेवी संस्था मातृ सेवा संघ एवं कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्यामल राव ने ग्रामीण जनों को नशा के नुस्कान के बारे में बताया । कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम की आशा कार्यकर्ता कवीता पंद्राम.आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्याम वती मर्सकोले बिसतरिया एवं सुरेंद्र मर्सकोले का सराहनीय सहयोग रहा। 14 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहखेड़ में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत लोकसेवक मुकुंदराव दौड़के की सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहखेड़ के संयुक्त तत्वाधान में विदाई कार्यक्रम आयोजित कर मुकुंद राव दौड़के को शॉल,श्रीफल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया,उक्त कार्यक्रम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोहर भलावी, बीआरसी शशि कुमार वाहने , बीएसी अरविंद भट्ट मौजूद रहे । 15 बड़ी इदगाह ग्राउंड में 19 दिसम्बर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक ईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 36 टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ी साजिद खान को इस मैच में मैन आॅद दी सीरीज की ट्राफी प्रदान की गयी। साथ ही बेस्ट बोलर शब्बीर, बेस्ट बैस्टमैन अभिपाल बेस्ट फील्डर रेहान को विषेष रूप से पुरूस्कृत किया गया।। प्रतियोगिता में एम्पायर आदिल भाई, सोनू भाई, सुमीत यादव, तथा बुजुर्ग दर्षक मुन्ना पहलवान व अब्दुल रसीद खान साहब को भी सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में विषिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह उईके, खेल प्रमोटर इन्द्रजीत सिंह बैस, अंजुमन सदर जनबा रोमी पटेल, फिरोज खान आदि मौजूद थें।


खबरें और भी हैं